Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

यूपी के 20 जिलों में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण हेतु लखनऊ में 9 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Published

on

Health Survey in 20 districts of UP

Loading

लखनऊ। सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और परिवार कल्याण जैसे मामलों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तथा मध्य उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) के छठे दौर के चरण-2 के लिए लखनऊ में 9 दिवसीय सर्वेयर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम अम्बर होटल चारबाग लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है, प्रशिक्षण का शुभारंभ 14 सितंबर 2023 को लखनऊ में हुआ यह 21 सितम्बर 2023 तक चलेगा।

प्रशिक्षण का आयोजन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (IIPS), मुंबई और NEERMAN रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, मुंबई द्वारा लखनऊ किया जा रहा है, इसमें सर्वे टीम के लगभग 160 प्रशिक्षनार्थी भाग ले रहे हैं। यह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के तत्वावधान में IIPS द्वारा भारत में आयोजित NFHS की श्रृंखला में सर्वेक्षण का छठा चरण है।

NFHS सर्वेक्षणों ने साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । NSSO के उप महानिदेशक रजनीश माथुर ने फील्ड एनुमेरटर (मैपर्स और लिस्टर्स) के लिए प्रशिक्षण का उद्घाटन किया और उन्हें समर्पण और परिश्रम के साथ सर्वेक्षण करने के लिए प्रेरित किया।

राज्य प्रशासन की ओर से, उन्होंने गांवों और शहरों में सर्वेक्षण करने में NEERMAN टीम को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया, और उत्तर प्रदेश के लोगों से इस राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि NFHS सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और परिवार कल्याण जैसे मामलों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है, उन्होंने NEERMAN टीम को सटीक और संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया ।

NEERMAN से मध्य उप्र के प्रोजेक्ट मैनेजर अंशुमान पॉल ने सर्वेक्षण के सैंपल की जानकारी दी, जिसमें 960 PSU (ग्रामीण और शहरी क्षेत्र) शामिल हैं, इस सर्वे में 20,000 से अधिक पुरुष और महिलाएं का सर्वेक्षण किया जायेगा। मैपिंग और लिस्टिंग सर्वेक्षण, जिसका उद्देश्य घरों की संख्या निर्धारित करना और निवासियो की जानकारी एकत्र करना है, अगले दो महीने चलेगा, मुख्य सर्वे दिसम्बर- जनवरी से प्रारंभ हो कर अगले 4-5 महीने तक चलेगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपी के सभी जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। आलम यह है कि कई जिलों में दिन के समय धूप तक नहीं निकल रही है। जिसके कारण बच्चे और बुजुर्ग लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में 14 तक छुट्टी घोषित होने के बाद 15 जनवरी से स्कूल खुल गए थे। लेकिन अब भीषण ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए आगामी 16 और 17 जनवरी को शीतकालीन अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा शीतलहर के पूर्वानुमान के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।

उनके इस फैसले से बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में अब दो दिनों के लिए छुट्टी बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि पहले 14 जनवरी तक प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हुआ था। लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियों में इजाफा किया गया है। बता दें, इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में बीते काफी दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात और सुबह के समय कोहरा का भी असर देखने को मिल रहा है। साथ ही कभी-कभी प्रदेश में बारिश और शीत दिवस का अलर्ट भी जारी हो जा रहा है।

वहीं बढ़ती ठंड की वजह से बच्चे हो या बूढ़े सभी वर्ग के लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। बुखार, खांसी और ठंड लगकर तेज बुखार आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक ते स्कूल में टाइमिंग बदल दी गई है।

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending