उत्तर प्रदेश
10 देशों का दल महाकुम्भ का करेगा भ्रमण
महाकुम्भनगर | योगी सरकार द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन अब पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को पहुंच रहा है। इस दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है।
महाकुम्भ क्षेत्र का करेंगे हवाई भ्रमण
बुधवार को दल के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम है। शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव करेंगे। रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है। अंतर्राष्ट्रीय दल गुरुवार, 16 जनवरी को सुबह 8:00 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। इसके बाद नाश्ते के पश्चात 9:30 बजे दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा।
10 देशों के प्रतिनिधि शामिल
इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं
उत्तर प्रदेश
यूपी के सभी जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। आलम यह है कि कई जिलों में दिन के समय धूप तक नहीं निकल रही है। जिसके कारण बच्चे और बुजुर्ग लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में 14 तक छुट्टी घोषित होने के बाद 15 जनवरी से स्कूल खुल गए थे। लेकिन अब भीषण ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए आगामी 16 और 17 जनवरी को शीतकालीन अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा शीतलहर के पूर्वानुमान के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
उनके इस फैसले से बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में अब दो दिनों के लिए छुट्टी बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि पहले 14 जनवरी तक प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हुआ था। लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियों में इजाफा किया गया है। बता दें, इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में बीते काफी दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात और सुबह के समय कोहरा का भी असर देखने को मिल रहा है। साथ ही कभी-कभी प्रदेश में बारिश और शीत दिवस का अलर्ट भी जारी हो जा रहा है।
वहीं बढ़ती ठंड की वजह से बच्चे हो या बूढ़े सभी वर्ग के लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। बुखार, खांसी और ठंड लगकर तेज बुखार आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक ते स्कूल में टाइमिंग बदल दी गई है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में फंसे 500 मजदूर, 100 की मौत
-
राजनीति2 days ago
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘बच्चा’