Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

Adani Wilmar ने दिया 155 फीसदी से अधिक रिटर्न, इन स्टॉक्स का भी अच्छा प्रदर्शन

Published

on

Adani Wilmar

Loading

नई दिल्ली। लिस्टिंग के बाद इस साल का सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला आईपीओ अडानी विल्मर (Adani Wilmar) रहा है। इसने 155 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी में लिस्ट हुए अडानी विल्मर ने लिस्टिंग के दिन ही 15.30 फीसदी का रिटर्न दिया था। इसने 21 दिसंबर के बाजार मूल्य पर 155.59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें

एलन मस्क की संपत्ति हुई आधी, दूसरे सबसे अमीर के लिए अदाणी से मुकाबला

वहीं, वीनस पाइप्स (Venus Pipes) ने 128.53 फीसदी का रिटर्न दिया। हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) ने लिस्टिंग के बाद 112.58 फीसदी का रिटर्न दिया। जबकि वेरंडा लर्निंग (Veranda Learning) ने 93.80 फीसदी का रिटर्न दिया है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

निगेटिव रिटर्न में ये रहे आगे

सूचीबद्धता के बाद के नकारात्मक रिटर्न में LIC ने 26 फीसदी, डेल्हीवेरी (Delhivery) ने 31 फीसदी, Inox Green Energy ने 26 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया।

लिस्टिंग के दिन के प्रदर्शन के संबंध में, डीसीएक्स सिस्टम्स ने 49.18 प्रतिशत का उच्चतम रिटर्न दिया। इसके बाद हर्षा इंजीनियर्स ने 47.24 प्रतिशत और हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज ने लिस्टिंग के दिन 46.86 प्रतिशत रिटर्न दिया।

उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है 2023

कैलेंडर वर्ष 23 में मंदी की आशंका, भू-राजनीतिक जोखिम और चीन में बढ़ते कोविड मामलों जैसे वैश्विक कारक इक्विटी बाजारों को अस्थिर रख सकते हैं। आरबीआई के साथ 2023 में यूएस फेड की नीतिगत कार्रवाइयां महत्वपूर्ण होंगी जहां कोई भी मॉडरेशन बाजारों को प्रोत्साहित कर सकता है।

अगले साल होंगी ये दो थीम्स

कैलेंडर वर्ष 2023 में दो थीम होंगी। क्रेडिट ग्रोथ और कैपेक्स, इस तरह बीएफएसआई, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस, रेलवे जैसे सेक्टर फोकस में हो सकते हैं।

Adani Wilmar return, Adani Wilmar latest news, Adani Wilmar IPO, Adani Wilmar news,

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी सिर्फ सूचना मात्र है न कि निवेश की सलाह। निवेश से पहले विशेषज्ञों की राय अवश्य लें।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending