Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

माफिया मुख्तार और अफजाल पर कसा प्रशासन का शिकंजा,फिर करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया की लिस्ट में शामिल बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गयी है मुख्तार और उसके भाई अफजाल अंसारी समेत 3 लोगों पर फिर से प्रशासन का चाबुक चला है. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने मुख्तार, अफजाल और एक अन्य की तकरीबन 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है.

काजू कुरैशी और अफजाल की कुर्क हुई संपत्ति

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद के दर्जी टोला का मकान सीज़ कर लिया है. वहीं, अफजाल की कुल 2.10 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है. इतना ही नहीं, अफजाल अंसारी की मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शक्करपुर गांव में मौजूद जमीनों की भी कुर्की जब्ती हुई है. इसके अलावा, मुख्तार के गुर्गे काजू कुरैशी की 40 लाख की प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है.

पेशी के लिए मऊ आया था मुख्तार

मालूम हो की पिछले दिनों यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मऊ कोर्ट में पेशी हुई थी . कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत चार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं. बता दें, बड़े लंबे समय बाद माफिया मुख्तार अपने गृह जनपद मऊ पहुंचा था. इसलिए उसे देखने वालों की भीड़ भी शहर में बहुत लगी थी. अभी तक मुख्तार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही बांदा जेल से पेश किया जाता रहा है. यह पहली बार था जब मुख्तार को कोर्ट में पेश होने के लिए मऊ लाया गया.

वापस जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी

अब कोर्ट ने अगली सुनवाई 30 सितंबर की तय की है. कोर्ट की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद पुलिस दोपहर लगभग 1.00 बजे मुख्तार अंसारी को वापस बांदा जेल ले गई बीती देर रात मुख्तार वापस जेल पहुंच गया. पेशी के बाद मुख्तार कोर्ट से बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान पत्रकारों ने सवाल किया, कुछ कहेंगे? जिस पर मुख्तार ने मुस्कुराते हुए कहा, बोलने पर पाबंदी लगी है.

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending