Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

थलाइवी के लिए रामगोपाल वर्मा ने की कंगना की तारीफ़, साथ ही इस बात के लिए मांगी माफ़ी

Published

on

Loading

मुंबई। कंगना रनौत को हाल ही में नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें उनकी फिल्म ‘पंगा’ और ‘मणिकर्णिका’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ उनके जन्मदिन पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर देखने के बाद उनके फैंस जमकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहें हैं। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों नें भी कंगना की एक्टिंग को सराहा है।

फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा नें भी कंगना की तारीफ करते हुए उनसे माफ़ी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट कर के लिखा कि “हे, कंगना…मैं कुछ बातों में और कुछ अतिशयोक्तियों पर आपसे असहमत हो सकता हूं, लेकिन सुपर डुपर थलाइवी के लिए मैं आपको सलाम करता हूं। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और मैं ये कह सकता हूं कि स्वर्ग में जयललिता भी इसे देखकर रोमांचित हो रही होंगी।”

बता दें कि फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत नें तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के एक्टर से पॉलिटिशियन बनने का सफर दिखाया गया है। इस फिल्म के लिए कंगना ने 20 किलो वजन भी बढ़ाया था ताकि वह किरदार को रियल बना सके। ये फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending