Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने कहा- बापू ने ग्रामीण भारत को जगाया, उनके दिखाए रास्ते पर चले

Published

on

अखिलेश यादव

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गांधी जयंती पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा आज जब हम बापू जी को याद कर रहे है तो उनके दिखाए रास्ते पर चले। उन्होंने सेवा का रास्ता दिखाया और बताया कि इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी पाया जा सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा राष्ट्रपिता बापू ने भारत के लोगो को खास कर ग्रामीण भारत को जगाया। जब तक हम खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा नही देगे तब तक देश व प्रदेश स्वावलंबी नही बन सकता। नेता जी यही पर मुझे पहली बार खादी आश्रम लेकर आये और कुर्ता पहनने का मौका दिया तब से आज तक हमने कोई दूसरा कपड़ा नही पहना।

यह भी पढ़ें

शाहजहांपुर में 4 करोड़ की अफीम बरामद, चार तस्कर भी गिरफ्तार 

पीएम मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा, 10 सेकंड में डाउनलोड होगी 2 घंटे की मूवी

5 जी पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव न कहा गांधी जी इसी लिए संघर्ष करते रहे। आज जिन कम्पनियो ने 5 जी लांच किया है, उस कम्पनी में गांवों के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। आज जिन कम्पनियो को 5 जी का लगाने का मौका दिया गया वो कम्पनी पहले से ही मुनाफे पर है।

उन्होंने कहा खादी को पहनाना और गांधी जी के रास्तों में चलना आदर्श है। खादी ग्रामोउधोग को बढ़ावा दिया जाए। सरकार में हम लोग नही है पर सदन में सरकार को याद दिलाते रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा छूट मिले इसके लिए सरकार को बताते रहेंगे।

अखिलेश ने कहा ग्रामीण इलाकों में टैक्टर का इस्तेमाल करते है। यूपी की कई जगह में घटनाएं हुई और जो हादसा कानपुर में हुआ, वह बहुत दु:खद है। लोगों से अपील करता हूं कि जब टैक्टर से चले तो स्पीड कम रहे। सरकार से अपील है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा मदद करे।

सपा की मांग है कि कानपुर में हुई घटना में मृतक परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद करे। बीजेपी को जान लेना चाहिए कि यूपी बिहार ने सरकार बनाई है तो बड़ा इंवेसमेन्ट क्यो नही आ रहा है। मुझे उम्मीद है कि विदेश सीएम खुद जाए और दुनिया किसके विकास देख सकेंगे। जब ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसा लिया जाएगा तो सड़क के गड्ढे कैसे भरेंगे

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending