Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

फरीदाबाद में युवक का हैरतअंगेज़ कारनामा, 12वी मंज़िल पर लटककर की एक्ससरसाइज

Published

on

Loading

दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स 12वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की रेलिंग से लटककर एक्सरसाइज करते हुए दिख रहा है. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित ग्रांड्यूरा सोसायटी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स हैरान कर देने वाली हरकत करते हुए रेलिंग से लटककर एक्सरसाइज करते हुए दिख रहा है. उसे ऐसा करते देख सामने की बिल्डिंग से एक शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थोड़ी देर में एक्सरसाइज खत्म करने के बाद शख्स बालकनी के अंदर भी आते दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह हैरान है. लोग इस सोच में पड़ गये हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

पहले भी वायरल हुआ था एक वीडियो

बताते चलें कि पहले भी इस तरह का एक वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें फरीदाबाद की एक फ्लोरिडा नाम की सोसायटी से सामने आया था, जिसमें एक दसवीं मंजिल पर रह रही महिला का कोई कपड़ा नीचे नौवीं मंजिल पर गिर जाता है. जानकारी के मताबिक फ्लैट बंद होने की वजह से महिला ने अपने बेटे को चादर से बांधकर बालकनी से नीचे उतारती है. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था, जिसके बाद सोसयटी प्रबंधन ने उस महिला पर एक्शन लिया था.

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending