Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आर्यन ने काबुली ड्रग्स लेने की बात,कहा-‘मै लेता हूं चरस’, क्रूज़ पार्टी में भी लेने वाले थे चरस

Published

on

Loading

आर्यन खान की NCB द्वारा ड्रग्स केस में गिरफ़्तारी के बाद से ही हर दिन नए एंगेल सामने आ रहे हैं। बीते दिन उनकी ज़मानत याचिका किला कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी। अब आर्यन ने NCB के आगे अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेते हैं।

बता दें कि आर्यन ने इस बात को माना कि वो चरस लेते हैं और रेव पार्टी में भी उन्होंने चरस का सेवन किया था। साथ ही अरबाज़ मर्चेंट के जूतों में से चरस का पैकेट भी बरामद किया गया था। NCB ने अरबाज़ और आर्यन से पूछ-ताछ की थी जिसमे ये अहम खुलासे हुए। आर्यन ने कहा कि ‘मैं चरस पीता हूं और क्रूज पार्टी के दौरान भी चरस लेने वाला था।’ NCB ने अदालत में दिए पंचनामें में बताया कि ‘तलाशी के दौरान अरबाज ने जूते से ड्रग्स का पाउच निकाल कर दिया था। अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस बरामद हुई थी।’

अरबाज़ के जूतों से निकला चरस का पाउच, कबूली ड्रग लेने की बात

पकडे जाने पर NCB अफसर आशीष रंजन प्रसाद ने आर्यन और अरबाज़ को जांच पड़ताल की वजह समझाई। साथ ही NDPS एक्ट की धारा-50 के बारे में भी बताया। उन्होंने दोनों को विकल्प दिया था की वो चाहे तो उनकी तलाशी गजेटेड अधिकारी या फिर मजिस्ट्रेट के सामने ली जा सकती है, लेकिन दोनों ने इस बात से इंकार कर दिया। अधिकारी ने उनसे पूछा था कि ‘क्या आपके पास किसी तरह का नारकोटिक्स ड्रग है ?’ इसके जवाब में दोनों ने ड्रग्स होने की बात कबूल ली थी।

आर्यन ने अधिकारी को बताया की ‘क्रूज़ पर धमाल मचाने के लिए था चरस’

अरबाज़ ने अपने जूते से चरस का पैकेट निकल कर अधिकारी को सौंप दिया। पाउच के अंदर काले रंग का चिपचिपा पदार्थ था। डीडी किट से इसकी जांच की गई तो पुष्टि हुई कि ये चरस है। पंचनामे के मुताबिक अरबाज़ ने माना कि ‘मैं आर्यन के साथ चरस का सेवन करता हूं और हम इसे क्रूज सफर पर धमाल मचाने के लिए ले जा रहे थे।’ आर्यन ने कहा कि ‘मैं चरस लेता हूं और ये चरस क्रूज पर सफर के दौरान स्मोकिंग के लिए थी।’

Also Read-आर्यन को नहीं मिली ज़मानत, बेटे को देख फूट-फूट कर रो पड़ीं गौरी खान, वायरल हुआ वीडियो

नेशनल

दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान, 175 संदिग्ध लोगों की पहचान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों खिलाफ अपने सत्यापन अभियान दिल्ली पुलिस ने ऐसे 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने शनिवार को शाम 6 बजे से बाहरी दिल्ली क्षेत्र में 12 घंटे का सत्यापन अभियान चलाया था।

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?

इस अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- “पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना रहने वाले व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। बाहरी दिल्ली में व्यापक सत्यापन अभियान के दौरान 175 व्यक्तियों की पहचान संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रूप में की गई है।

एलजी के आदेश पर कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने बीते 11 दिसंबर की तारीख से राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पहचानने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। इससे एक दिन पहले 10 दिसंबर को एलजी वीके सक्सेना के सचिवालय ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।

इस तरीके से चल रहे अभियान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या से चिंता बढ़ती जा रही है। बाहरी जिला पुलिस ने अपने अधिकार में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय थानों, जिला विदेशी प्रकोष्ठों और विशेष इकाइयों के कर्मियों समेत विशेष टीम को घर-घर जाकर जांच करने और संदिग्ध अवैध प्रवासियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है।

 

Continue Reading

Trending