Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

दिवाली से पहले इन तीन स्टॉक्स ने किया मालामाल, दिया छप्परफाड़ रिटर्न

Published

on

three stocks

Loading

मुंबई। दिवाली से पहले ही तीन स्टॉक्स (three stocks) ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। तीनों स्टॉक्स ने पिछले एक साल में 1385 पर्सेंट से लेकर 1592 पर्सेंट तक का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तो चलिए, तीनों मल्टीबैगर स्टॉक्स रेजेंसी सिरॉमिक, पार्टी क्रूजर और Bombay Metrics Supply Chain की प्राइस हिस्ट्री के बारे में जानते हैं।

Regency Ceramic की प्राइस हिस्ट्री

रेजेंसी सिरॉमिक के शेयरों ने पिछले एक साल में ऊँची उड़ान भरी है। यह पेनी स्टॉक एक ही साल में 1.90 रुपये से 32.15 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें 1548 फीसद की उछाल दर्ज की गई। यानी एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका एक लाख कुल 1,648,000 रुपये से अधिक हो गया होगा।

वहीं पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 13 फीसद और 3 महीने में 656 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 43.80 रुपये और लो 1.85 रुपये है।

Party Cruisers की प्राइस हिस्ट्री

पार्टी क्रूजर के शेयर एक साल में 1497 फीसद तक उछले हैं। तीन महीने में इसने 263 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक हफ्ते में 26 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 353.90 रुपये और लो 18.65 रुपये है।

Bombay Metrics Supply Chain Ltd.के स्टॉक ने पिछले एक साल में 1385 फीसद का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। पिछले 3 महीने में ही इसने एक लाख को 3 लाख से अधिक बना दिया। इसका 52 हफ्ते का हाई 1773.80 रुपये और लो 117.90 रुपये है।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

three stocks, three stocks news,

Continue Reading

बिजनेस

जियो ने लखनऊ कर्मचारियों के लिए की आदर्श ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ की शुरुआत

Published

on

Loading

लखनऊ: रिलायंस जियो ने ब्रहस्पतिवार को लखनऊ राज्य कार्यालय में आदर्श ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ की शुरुआत करके अपने कर्मचारियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य के लिए एक अनुकरणीय पहल की है I यह केंद्र राज्य में कार्यरत हज़ारों रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वरदान साबित होगा I

जियो के उच्च अधिकारीयों ने बताया की यह केंद्र प्रमुख रूप से लोगों के समग्र स्वास्थय सम्बन्धी विकास में सहयोगी साबित होगा I यहाँ उच्च गुणवत्ता वाली कई मशीनें एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गयीं हैं जो भारत के किसी भी बड़े अस्पताल के मानक के अनुरूप हैं I यह केंद्र जियो के कर्मचारियों के लिए चौबीस घंटे खुला रहेगा और इसमें स्वास्थ्य परामर्श, इलाज़, डॉक्टरी सहायता के अलावा एम्बुलेंस सेवा भी कर्मचारियों और उनके परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी I

केंद्र की शुरुआत जियो के लखनऊ कार्यालय के अंदर सुबह 10 बजे पूजा के साथ संपन्न हुई जिसमें जियो के उच्च अधिकारीयों, दिग्गज डॉक्टरों ने अपने विचार और स्वास्थ्य केंद्र के लाभों के बारे में कर्मचारियों को बताया I

Continue Reading

Trending