खेल-कूद
शतक से चूकने के बाद बेन स्टोक्स ने दिवंगत पिता से मांगी माफी, देखें वीडियो
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में हराने में बेन स्टोक्स और जॉन बेयरेस्टो ने अहम भूमिका निभाई।
बेयरस्टो ने जहां 124 रनों की पारी खेली, वहीं बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों में 99 रन बनाए। स्टोक्स ने अपनी विस्फोटक पारी के मैदान के हर ओर शॉट लगाए। शतक से चूकने के बाद स्टोक्स पवेलियन लौटते समय भावुक हो गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोक्स आउट होने के बाद आसमान की ओर देखते हुए सॉरी बोल रहे हैं।
बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। भुवनेश्वर की शॉर्ट बॉल पर स्टोक्स ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगते हुए ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। स्टोक्स अगर शतक जड़ते तो ये उनके वनडे करियर की चौथी सेंचुरी होती।
Ben Stokes says sorry to his father after getting out at 99. #INDvENG #BenStokes #bairstow #kuldeep pic.twitter.com/UYvzRJsnAG
— Dhirendra pratap singh (@TradingNow3) March 26, 2021
स्टोक्स को अपने पिता से कितना लगाव था, इससे सब वाकिफ हैं। उनके पिता गेरार्ड स्टोक्स का कैंसर के कारण पिछले साल निधन हो गया था और पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेरार्ड पिछले कुछ समय से मस्तिष्क के कैंसर से पीड़ित थे। बेन स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए एक महीने से अधिक समय तक क्राइस्टचर्च में थे।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख