Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक, रिक्तियों को भरने के निर्देश  

Published

on

Nitish kumar

Loading

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की समीक्षा की और विभाग के अद्यतन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने विभागों में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें

सीएम नीतीश को विकास आयुक्त ने भेंट की बिहार का पुरातात्विक एटलस

5000 साल पुरानी रंगोली कला को फिर जीवित कर रहे है पवन राठौड़, बनाते है बेहतरीन रंगोलियां

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से काम करने का मौका मिला है, राज्य में विकास के कई कार्य किए गए हैं, व्यापार बढ़ा है। राज्य का बजट आकार 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है। सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों सहित कई आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया है।

उन्होंने सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों का मेंटेनेंस हर हाल में कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में सीएम ने अधिकारियों से मेंटेनेंस का कार्य विभाग द्वारा ही कराने और इसके लिए बहाली कर अभियंताओं एवं कर्मियों की कमी दूर करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर थाने में कानून-व्यवस्था एवं अनुसंधान दो अलग-अलग विंग बनाए गए हैं, ताकि बेहतर ढंग से कार्यों का निष्पादन हो सके पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विभागों में जो भी रिक्तियां हैं उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने अपने-अपने विभाग के कार्यों की अद्यतन जानकारी तथा विभागवार कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों तथा स्वीकृत पदों की जानकारी दी।

योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Nitish kumar, Nitish kumar news, Nitish kumar latest news,

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending