प्रादेशिक
महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में होगा खेला, भाजपा है तैयार: सम्राट चौधरी
पटना। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि नीतीश सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। उन्होंने इशारा किया कि जिस प्रकार महाराष्ट्र में सत्ता का खेल हुआ, उसी प्रकार बिहार में भी सत्ता का खेल होता है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए यदि प्रस्ताव आता है तो भाजपा तैयार है और उसका स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके विधायक नाराज चल रहे हैं, यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विधायकों और सांसदों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र में अजित पवार अपनी टीम के साथ आए यदि उसी प्रकार यहां भी कोई आएगा तो उसका स्वागत किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवनी पर आधारित लिखित पुस्तक का विमोचन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा किए जाने को लेकर भी तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की कृपा पर ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं इसीलिए वह राजद सुप्रीमो के हाथों अपने जीवन पर आधारित किताब का विमोचन करवा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जिन्हें पंजीकृत अपराधी बता रहे थे, आज उन्हीं के साथ चले गए हैं और अपने जीवन पर लिखित किताब का विमोचन भी करवा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ आ सकते हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने दिए निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला की आगे की तैयारियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। सीएम ने कहा कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक गणमान्य प्रयागराज आ सकते हैं और इसके साथ ही 22 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां होगी। इस संबंध में सभी आवश्यक
तैयारियां समय से कर ली जानी चाहिए।
सीएम योगी ने आगामी गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और संचार तंत्र को और बेहतर करने की बात कही। उन्होंने कहा है कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता चाहिए। भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से इन विशेष दिवसों पर पांटून पुल पर आवागमन वन-वे रखा जाए। प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने रविवार को महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री सहित अनेक गणमान्य जनों का प्रयागराज आगमन प्रस्तावित है, इसके लिए तैयारी पूरी रखें।
मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर मेलाक्षेत्र में वाहन पर प्रतिबंध लगाया जाए, पांटून पुल पर वन-वे व्यवस्था हो।
गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर भीड़ प्रबंधन की बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाए, कॉल ड्रॉप किसी भी स्थिति में न हो।
25 जनवरी से 5 फरवरी तक के लिए महाकुंभ में विशेष कार्ययोजना लागू होगी।
रेलवे अधिकारियों को निर्देश, स्नान पर्वों पर पूरे दिन स्पेशल ट्रेनें चलाएं। सुनिश्चित करें प्लेटफार्म न बदला जाए।
मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। इसके आधार पर प्लान तैयार किया जाए।
बिजली, पानी, घाट, यातायात, सफाई, शौचालय, बस, ट्रेन हर बिंदु पर सतर्कता-संवेदनशीलता जरूरी बताया।
रूटीन गाड़ियों और मेला स्पेशल ट्रेनों के लिए अलग-अलग रेलवे स्टेशन हों तो बेहतर होगा।
श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा सम्मान किया जाएग। व्यवस्था में लगे लोग आगे बढ़कर मदद करें।
सुबह से ही शटल बसें चलाई जानी शुरू की जाए। संख्या बढ़ाना आवश्यक है। इस पर ध्यान दिया जाए।
मेला क्षेत्र में ठंड की स्थिति को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाए। घाटों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाए।
22 जनवरी को प्रयागराज में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके लिए अधिकारियों के स्तर पर तैयारी को पूरी रखी जाए।
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल3 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश