Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कांग्रेस और भाजपा दोनों के सीएम उम्मीदवार हारे, बीजेपी की 47 सीटों पर जीत लगभग तय

Published

on

Loading

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अब धीरे-धीरे परिणाम आने शुरू हो गए हैं। यहां 47 सीटों पर भाजपा ने अच्छी बढ़त बना रखी है जिस पर उसकी जीत लगभग तय है, वहीं इनमें से कई सीट भाजपा जीत भी चुकी है। इस तरह यहां भाजपा की दोबारा सरकार बनती दिख रही है। वहीं कांग्रेस ने मात्र 19 सीटों पर बढ़त बना रखी है।

देहरादून की दस सीटों में से नौ पर भाजपा का कब्जा

हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसांई की हार लगभग तय। नैनीताल से भाजपा की सरिता आर्या लगभग आठ हजार वोट से और भीमताल से भाजपा के राम सिंह कैड़ा 9800 मतों से चुनाव जीते। देहरादून की दस विधानसभा सीटों में से नौ पर भाजपा का कब्जा। कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने जीती चकराता सीट।

धारचूला से चमोली तक सीटों का ऐसा है हाल

धारचूला में 12 राउंड के बाद कांग्रेस 1244 वोट से आगे चल रही है। डीडीहाट में 8 राउंड के बाद बीजेपी 840 वोट से आगे। पिथौरागढ़ में 10 राउंड के बाद कांग्रेस 5629 वोट से आगे।

गंगोलीहाट में 11 राउंड के बाद बीजेपी 9538 वोट से आगे। थराली के 11 राउंड बाद बीजेपी के भूपाल राम टम्टा 5732 से आगे। कर्णप्रयाग से 11 राउंड के बाद बीजेपी के अनिल नौटियाल 3929 वोटों से आगे। चमोली की तीन में से दो पर भाजपा तो एक पर कांग्रेस की बढ़त।

श्रीनगर से धन सिंह जीते

डीडीहाट आठवें राउंड में भाजपा के बिशन सिंह चुफाल को 14637, कांग्रेस के प्रदीप पाल को 11053 वोट और निर्दलीय किशन भंडारी को मिले 13797 मत। भाजपा निर्दलीय उम्मीदवार से 840 वोट आगे।

श्रीनगर से धन सिंह भी जीते।

टिहरी की धनोल्टी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रीतम सिंह पंवार कांग्रेस के जोत सिंह बिष्ट से 4622 मतों से आगे रहे। पोस्टल की गिनती जारी। सभी 14 राउंड की मतगणना पूरी।

डोईवाला सीट से जीती भाजपा

डोईवाला सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिज भूषण गैरोला ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र जोशी को 28891 मतों के अंतर से हराया। भाजपा प्रत्याशी को 64158 और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र गिन्नी को 35267 मत मिले।

जागेश्वर से भाजपा, द्वाराहाट और किच्छा सीट से कांग्रेस आगे

जागेश्वर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुंजवाल पर भाजपा प्रत्याशी मोहन मेहरा ने बनाई 4704 वोटों की बढ़त। 11 राउंड पूरे। 5 राउंड शेष। द्वाराहाट सीट पर कांग्रेस 670 वोट से आगे, दो राउंड शेष।

किच्छा विधानसभा सीट की 12 राउंड गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ 9973 वोटों से आगे, उन्हें 48327 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला को 38354 वोट मिले।

अल्मोड़ा सीट पर रोचक मुकाबला
कपकोट विधानसभा का फाइनल वोट
सुरेश गढ़िया बीजेपी – 31275
ललित फर्स्वाण कांग्रेस – 27229
भूपेश उपाध्याय आप पार्टी – 3529
भाजपा के सुरेश गढ़िया 4046 वोटों से कांग्रेस के ललित फर्स्वाण को हराकर चुनाव जीत चुके हैं। जीत की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।

अल्मोड़ा सीट पर भाजपा कांग्रेस में रोचक मुकाबला, 11वें राउंड तक भाजपा को 794 वोट की बढ़त, 2 राउंड शेष। आखिरी में पोस्टल बैलेट साबित हो सकते हैं निर्णायक।

बागेश्वर विधानसभा 13वां चरण-
चंदन रामदास बीजेपी- 30113
रणजीत दास कांग्रेस- 17828
बसंत कुमार आप पार्टी- 15175
भाजपा के चंदन राम दास 12285 वोटों से आगे चल रहे हैं।
04:00 PM, 10-Mar-2022
श्रीनगर सीट से भाजपा ने बनाई बढ़त
पोस्टल बैलेट में श्रीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत ने गोदियाल पर बढ़त बनाई।

केदारनाथ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत 7544 वोट से जीते। आधिकारिक घोषणा होना बाकी। शैलारानी को 20678 मत मिले हैं। जबकि निर्दलीय कुलदीप रावत को 13134 और कांग्रेस के मनोज रावत को 12 हजार से अधिक मत मिले हैं।

उत्तर प्रदेश

गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही योगी सरकार, प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए

Published

on

Loading

लखनऊ |  उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सरकार के ‘मिशन शिक्षा’ के तहत, गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। इसका परिणाम यह है कि आवेदन प्रक्रिया के प्रथम चरण (01 दिसंबर से 19 दिसंबर) के दौरान 1.32 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

ज्ञातव्य हो कि योगी सरकार इस वर्ष यह प्रयास कर रही है कि किसी भी गरीब बच्चे की पढ़ाई में एक दिन भी देरी न हो और उसे समय से स्कूल में प्रवेश दिलाकर अप्रैल के पहले दिन से ही उसकी नियमित पढ़ाई शुरू करा दी जाए। इस प्रथम चरण में वंचित और अलाभित परिवारों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक आवेदन किया है, जिनमें सर्वाधिक आवेदन वाराणसी (10,278), लखनऊ (8,714) और कानपुर नगर (8,276) से प्राप्त हुए हैं। अब सरकार ने इन आवेदनों के सत्यापन कार्य में तेजी लाकर बच्चों को उनके अधिकार शीघ्र प्रदान करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया है। योगी सरकार के इस ऐतिहासिक कदम से उत्तर प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में एक नई उम्मीद और परिवर्तन की लहर दौड़ रही है, जिससे हर बच्चे के लिए शिक्षा का दरवाजा खुल रहा है।

19 दिसंबर तक आये सर्वाधिक आवेदन की स्थिति

सभी जिलों से प्राप्त हुए कुल 1,32,446 आवेदनों में जिन जिलों से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें शीर्ष पर वाराणसी (10,278) है, जबकि दूसरे स्थान पर लखनऊ (8,714) है। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर कानपुर नगर (8,276), चौथे स्थान पर अलीगढ़ (4,880) और पांचवें स्थान पर आगरा (4,626) ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

सरकार ने दिये हैं निर्देश

इसके साथ ही बीईओ और बीएसए स्तर पर लंबित आवेदनों को लेकर सरकार ने जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर बच्चों के अधिकार सुनिश्चित किए जाएं। सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि 23 दिसंबर को पोर्टल स्वतः बंद हो जाएगा, इसलिए अधिकारी 22 दिसंबर तक सर्वोच्च प्राथमिकता पर आरटीई आवेदन सत्यापन को रखते हुए आवेदनों का सत्यापन कार्य पूर्ण करें।

चार चरणों में दिया जा रहा मौका

बच्चों का समय पर नामांकन सुनिश्चित करने के लिए सत्र 2025-26 के लिए 4 चरणों में आवेदन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है, जो क्रमशः 1 दिसंबर, 1 जनवरी, 1 फरवरी और 1 मार्च से उस महीने की 19 तारीख तक चलाई जा रही है। पहले चरण में आवेदनों की संख्या आने के बाद उनके सत्यापन का कार्य गतिशील है, जबकि शेष चरणों में आने वाले प्रार्थना पत्रों के बाद निर्धारित समय से सत्यापन कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

पिछले सत्रों में यह रही स्थिति

शैक्षिक सत्र 2022-23 में 71,214 बच्चों के मुकाबले सत्र 2024-25 में इस योजना के अंतर्गत 1,14,196 बच्चों का प्रवेश गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कराया गया था, जो कि एक बड़ा उछाल था। इसके अतिरिक्त, सत्र 2024-25 तक राज्य भर के 5 लाख से अधिक बच्चे निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि इन दो वित्तीय वर्षों में योगी सरकार ने 436 करोड़ रुपये की फीस प्रतिपूर्ति का भुगतान किया था और विद्यालयों को गरीब बच्चों को बिना किसी बाधा के प्रवेश देने में सहायता मिली थी।

सरकार का प्रयास-बच्चों के प्रवेश में न हो देरीः संदीप सिंह

योगी सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि आरटीई के तहत प्रत्येक चरण के लिए लॉटरी और नामांकन की तारीखें तय हैं। जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहा है, जिससे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों की सुविधा प्रदान कर नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि किसी भी बच्चे के प्रवेश में देरी न हो और वह समय से अपनी नियमित पढ़ाई शुरू कर सके। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को समय से तैयार करा लें और आवेदन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी अभिभावक इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाने में सरकार का सहयोग करें।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश22 minutes ago

गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही योगी सरकार, प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए

उत्तर प्रदेश27 minutes ago

‘एडवांस्ड एआई ड्रिवन डाटा तकनीकों’ के प्रयोग से प्रभावी बनेगा महाकुम्भ मेला का सुरक्षा तंत्र

मनोरंजन31 minutes ago

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

उत्तर प्रदेश37 minutes ago

लेटे हनुमानजी, अरैल-फाफामऊ पुल के नीचे, रीवा, मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग, बालसन चौराहा आदि स्थानों पर 45 दिन तक प्रतिदिन होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

उत्तर प्रदेश1 hour ago

संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: सीएम योगी

Trending