Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

राजनीति

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव : 14 जनसभाएं कर सकते हैं सीएम योगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्‍ली विधानसभा को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिल्‍ली में बीजेपी के समर्थन में रैली करते दिखेंगे. सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि सीएम योगी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस से पहले चुनावी रैली कर सकते हैं.

दिल्‍ली चुनाव में 14 जनसभाएं करेंगे सीएम योगी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में कई रैली करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी दिल्‍ली चुनाव में अपनी पहली रैली 23 जनवरी को कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्‍यनाथ दिल्‍ली चुनाव में कुल 14 जनसभाएं करेंगे. इस दौरान सीएम योगी बीजेपी प्रत्‍याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.

इन जगहों पर करेंगे चुनावी जनसभा

सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी दिल्‍ली के घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली कर सकते हैं. सीएम योगी 23 जनवरी को किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी में जनसभा कर सकते हैं.

Continue Reading

राजनीति

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को हमला हुआ। इस हमले को लेकर आतिशी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा, ‘कल नई दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल जी की गाड़ी पर हमला हुआ। भाजपा के गुंडों ने ये हमला किया। सबने वीडियो देखा और इतने बड़े पत्थर से हमला किया गया कि अगर किसी को लग जाता तो वह जानलेवा हो सकता था। कौन थे ये लोग, जिन्होंने केजरीवाल जी पर हमला किया। मारपीट के वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम है शैंकी। ये भाजपा के उपाध्यक्ष हैं, प्रवेश वर्मा के पोस्टर अपने एरिया में लगाते हैं और अक्सर प्रवेश वर्मा के साथ पाए जाते हैं। प्रचार में प्रवेश वर्मा के साथ लगे रहते हैं।

पहला आरोपी- राहुल उर्फ शैंकी

उन्होंने आगे कहा, ‘अब कौन है ये व्यक्ति राहुल उर्फ शैंकी। ये एक हार्डकोर क्रिमिनल बैकग्राउंड का व्यक्ति है। राहुल पर लूट के प्रयास के आरोप हैं, जिसमें सात साल की सजा होती है। आर्म्स एक्ट के केस हैं, जिसमें दो साल की सजा होती है। छतरपुर थाने में एफआईआर है, जिसमें कई धाराओं के तहत केस दर्ज है। ये क्या है, ये डकैती की धाराएं हैं। ये मारपीट और जान लेने की कोशिश की धाराएं हैं। इसमें दस साल की सजा हो सकती है। अभी भी इस डकैती का केस चल रहा है। अगला केस पहाड़गंज थाने में डकैती का दर्ज है। चोरी के दौरान हमला करने और किसी को मारने का केस दर्ज है। ये बिल्कुल साफ है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए गुंडों को मारने के लिए भेजा गया। ऐसे गुंडों को भेजा गया, जिनपर पहले ही डकैती और डकैती के दौरान मर्डर के केस चल रहे हैं।’

दूसरा आरोपी- रोहित त्यागी

आतिशी ने आगे कहा, ‘इस अटैक में जो अन्य लोग शामिल हैं, उनका नाम है रोहित त्यागी। इनके फेसबुक पेज पर प्रवेश वर्मा के साथ फोटो है। वह प्रवेश वर्मा के प्रचार में लगातार शामिल हुए। ये भी हार्डकोर क्रिमिनल हैं। इनपर तीन सीरियस मुकदमें चल रहे हैं। 2011 में चोरी का मुकदमा हुआ, 2014 में एक और एफआईआर हुई, जिसमें चोरी के साथ मारने की कोशिश का मामला दर्ज है और तीसरा मामला 2017 में दर्ज हुआ, जिसमें मर्डर करने का आरोप लगा हुआ है।

तीसरा आरोपी- सुमित

एक अन्य आरोपी के बार में बताते हुए आतिशी ने कहा, ‘तीसरे व्यक्ति का नाम सुमित है, जिसपर चोरी, डकैती, डकैती के दौरान मर्डर करने के प्रयास के केस अगल-अलग थानों में चल रहे हैं। ये सारे मुकदमे दिखाते हैं कि भाजपा के जिन गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया ये भाजपा के सधे हुए गुंडे हैं। अगर ऐसे लोगों को केजरीवाल पर हमला करने के लिए भेजा गया तो ये बिल्कुल साफ है कि भाजपा अपनी हार की बैखलाहट से केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई है। वोट काटने से काम नहीं चला, फर्जी वोट जोड़ने से काम नहीं चला, तो अब वह अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करना चाहते हैं। अब यह साफ हो गया है।

 

 

 

Continue Reading

Trending