प्रादेशिक
विकास के कार्य तभी सार्थक होंगे जब प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बेहतर होगीः सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के कार्य तभी सार्थक होंगे जब प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बेहतर होगी। बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी और आजम खां पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पांच साल पहले यहां की स्थिति क्या थी? अराजकता चरम पर थी, अव्यवस्था थी, गुंडागर्दी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति 2017 से पहले ऐसी थी कि विकास की योजनाओं का लाभ इत्र वाले मित्र खा जाते थे। हमारी डबल इंजन की सरकार विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। विकास का जो कार्यक्रम चल रहा है वो अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आएंगे जाएंगे, पर हर बेटी सुरक्षित रहनी चाहिए, हर महिला और हर किसान के प्रदेश में सम्मान मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री बुधवार को रामपुर के बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे। पिछले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए उन्होंने कहा हमारी सरकार ने गरीबों के विकास तथा उत्थान के लिए , नौजवानों के रोजगार के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए ,और शासन की योजनाओं को हर तबके तक पहुचानाे का काम किया है। किसान कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में रु 1.59 लाख करोड़ के गन्ना मूल्य का भुगतान किया। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में बसपा सरकार के वक्त मात्र रु 653 करोड़ का भुगतान हुआ था, वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार के समय केवल रु 1400 करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों को किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के अकेले रामपुर में रु 2400 करोड़ रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना किसानों को किया था।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 2017 में सत्ता में आते ही पहला निर्णय 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफी का लिया। इनमें से रामपुर में 66000 किसानों का कर्ज माफ हुआ था। उन्होंने बताया किे पीएम किसान सम्मान निधि में 2,66,600 किसानों को 6000 रुपए सालाना का लाभ दिया गया। सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले किसानों की उपज सरकार खरीदती नहीं थी। यदि खरीदती भी थी तो बिचौलियों के माध्यम से। वहीं आज सरकार किसानों से सीधे उपज खरीदती है और पैसा सीधे किसानों के खाते में जाता है।
प्रदेश में भाजपा सरकार एक करोड़ वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं , दिव्यांगजनों को 12000 रु सालाना की पेंशन सुविधा दे रही है। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी ने इससे पहले की सपा सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि याद कीजिए कैसे उनकी सरकार में पेंशन रोक दी गई थी। वहीं हमारी भाजपा सरकार द्वारा रामपुर में 13,846 दिव्यांगजनों, 52,000 से अधिक विधवा महिलाओ को और 50,158 बुजुर्गों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि 15 करोड़ लोगों को प्रदेश में मुफ्त राशन की डबल डोज मिल रही है। अकेले रामपुर में 20 लाख लोग राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। हमारी सरकार वर्तमान मे 1 करोड़ नौजवानों के मुफ्त टैबलेट और स्मारटफोन दे रही है। पहले चरण में रामपुर में 200 नौजवानों के स्मार्टफोन बांटे गए। उन्होंने कहा कि आज विकास कार्यों को जिस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा है चाहे वो पौधारोपण हो, डिग्री कालेज हो, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का काम हो, पुल और पुलिया के निर्माण का हो, सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य हो, सभी कार्य हमारी सरकार में किए जा रहे।
लोगों से बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह औलख को वोट देने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि थानों का संचालन कोई हिस्ट्रीशीटर ना करने पाए, तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कोई पर्व या त्यौहार में व्यवधान ना होने पाए, कोई अराजकता ना होने पाए, प्रदेश में निवेश हो और प्रदेश के नौजवानों को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मिलें। प्रदेश का कोई नौजवान पलायन ना करने पाए, किसी गरीब को किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े, कोई भूखा ना सोए। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि सरदार बलदेव सिंह औलख एक जुझारू प्रवृत्ति के हैं.. ये अलग बात है वो चुनाव के समय वहां मेरा कार्यक्रम नहीं लगने देते हैं। आज भी स्थिति कुछ ऐसी हुई कि मुझे वर्चुअली संबोधित करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने सपा के पूर्व नेता संतोष शर्मा का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि परिवारवादी, दंगावादी पार्टी से मुक्ति लेकर वो भाजपा के साथ जुड़ गए हैं और विकास के कार्यों में सहयोगी बनेंगें।
*भाजपा सरकार में फिर चमका मुरादाबाद का पीतल*
मुरादाबाद में मुख्यमंत्री मे जनसभा से कहा कि आज प्रदेश में बड़े पैमाने पर छोटे-बड़े उद्योग पनप रहे हैं। जिस मुरादाबाद के पीतल की चमक फीकी पड़ चुकी थी, एक बार फिर से हर भारतीय अपनी बेटी की शादी में मुरादाबाद में पीतल से बने हुए बर्तन देकर के गौरव की अनुभूति करता है। उन्हेंने कहा कि ओडीओपी के तहत पीतल को एक नई पहचान देने का कार्य भी हमारी सरकार ने किया है।
मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुरादाबाद में श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही डिग्री कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक का भी निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अकेले मुरादाबाद में 4632 करोड़ रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया। वहीं दो लाख 96 हजार से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी मिला। बिलारी से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनी संभल में सांसद बनने से चूके, अगर वो वहां से सांसद होते तो जिस तरह से वहां का वर्तमान सांसद (शफीकुर्रहमान बर्क) तालिबान का समर्थन करता है, कभी ना कर पाता। उन्होंने बिलारी विधानसभा से परमेश्वर लाल सैनी को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग अराजकता फैलाने का काम करते हैं सरकार ने पांच साल उन पर लगाम लगाई और उनकी गर्मी 10 मार्च के बाद शांत करने का काम भी फिर से एक बार हमारी सरकार करेगी। ये चुनाव उत्तर प्रदेश को नंबर एक प्रदेश बनाने की लड़ाई है। उप्र जिसके अंदर संभावनाएं थी, सपा-बसपा-कांग्रेस सबने मिलकर इसकी संभावनाओं को क्षीण किया। भाजपा सरकार ने पांच साल बिना रुके, बिना झुके, बिना थके, और बिना डिगे राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के मुद्दे पर उप्र की सेवा की।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री