Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज यानी सोमवार से कोरोना वायरस से हर नागरिक को बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। इस विशेष अभियान के निरीक्षण के लिए सीएम योगी लखनऊ के मॉल एवेन्यू के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के बहुत नजदीक है।

प्रदेश में 24 अप्रैल, 2021 को 38,055 केस एक ही दिन में आए थे, वहीं आज मात्र 339 केस आए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को एक्टिव केस की संख्या 3.10 लाख से अधिक थी, आज 24 करोड़ की आबादी के प्रदेश में मात्र 8,100 एक्टिव केस रह गए हैं। हर एक नागरिक को सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीनेशन सबसे सशक्त माध्यम है।

प्रदेश में अब तक 2.30 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को वैक्सीन का लाभ देने के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर वैक्सीनेशन के लिए इन सेंटर्स पर पधार रहे हैं। प्रत्येक वर्ग को हम वैक्सीन का लाभ दे रहे हैं जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके

उन्होंने आगे कहा, ध्यान रखें, कोरोना का संक्रमण कमजोर हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ मंत्र का पालन करें। टेस्ट करवाने से न डरें, वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी अवश्य बरतें

मुख्यमंत्री ने कहा  कि प्रत्येक जनपद में PICU के निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। बच्चों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है, कल इस अभियान का शुभारंभ होगा। हर जनपद में निगरानी समितियों द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि थर्ड वेव की आशंका पर प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग एवं सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर आगे बढ़ाई जा रही है। प्रत्येक जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए ‘अभिभावक स्पेशल बूथ’ बनाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।

 

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending