Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल, एक दिन में मिले 1,72,433 नए केस

Published

on

Loading

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कैसेज़ में 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Coronavirus update: India sees biggest jump in new cases in nearly six  months

वहीं भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 15,33,921 हैं। रिकवरी रेट अभी 95.14% है. देश में पॉजिटिविटी रेट 10.99% है। पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है।

Coronavirus Highlights: Lockdown extended in Rajasthan till June 8; India  becomes 3rd nation after US, Brazil to cross 3 lakh COVID deaths - The  Financial Express

अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1008 लोगों की जान गई है। वहीं अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 498,983 हो गया है। बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।

 

नेशनल

अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता

Published

on

Loading

प्रयागराज। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को होगी। यह शादी सादे समारोह में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस शादी में किसी सेलिब्रिटी को न्यौता नहीं दिया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ मंगलवार को आए अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं।

त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ की गंगा आरती

गौतम अदाणी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद कहा कि मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी।

महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। गौतम अदाणी ने गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर में माथा भी टेका।

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

महाकुंभ के अनुभव को लेकर अदाणी ने कहा कि यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।

2023 में हुई अदाणी के बेटे जीत की सगाई

बता दें कि अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending