नेशनल
बीते 24 घंटे में देश में आए 43,071 नए केस, 59 हजार मरीज हुए ठीक
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार घटते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 900 से ज्यादा लोगों को इस खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी।
ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 43,071 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,45,433 हो गई, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामले, यानी सक्रिय मामले कम होकर 4,85,350 हो गए।
बता दें कि अब देश में कुल मामलों का 1.59 फीसदी सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 59 हजार मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 2.96 करोड़ पार हो गया है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.09 फीसदी पर पहुंच गई है।
दैनिक संक्रमण दर लगातार 27वें दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 5 फीसदी से नीचे संक्रमण दर खतरे से बाहर की स्थिति मानी जाती है। वहीं, लगातार 52वें दिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से ज्यादा रही है।
नेशनल
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ठंड का असर कम, जानें कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड का दौर जारी है। सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दोपहर के समय निकलने वाली धूप से लोगों को काफी राहत मिल रही है। हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है और ठंड में भी कमी आने लगी है। बता दें कि केवल उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। वहीं राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरा भी अब खत्म हो चुका है।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी यूपी के हिस्सों में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। बता दें कि राज्य में मंगलवार को 20-30 घंटा किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बता दें कि यूपी में ठंड का असर अब कम हने लगा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में राज्य में बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान लगाया गया है। ऐसे में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके बाद फिर से ठंड के स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार, पंजाब समेत अन्य कई राज्यों में ठंड का दौर जारी है। हालांकि ठंड का प्रकोप अब कम जरूर होने लगा है और घने कोहरे से लोगों को राहत मिल रही है। बता दें कि बीते कई दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिल रहा था और लगातार कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही थी। हालांकि अब कड़ाके की ठंड का असर कम होने लगा है। सुबह और रात के वक्त तापमान में गिरावट जरूर देखने को मिल रही है। लेकिन दोपहर के वक्त तापमान में होने वाली बढ़ोत्तरी से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी अब खत्म हो चुका है।
-
नेशनल3 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
नेशनल3 days ago
कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब नीट की छात्रा ने दी जान
-
खेल-कूद3 days ago
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी