Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

जमशेदपुर: 23 से 27 फरवरी तक आयोजित होगा क्रिकेट टूर्नामेंट, 32 टीमें लेंगी हिस्सा

Published

on

Cricket tournament will be held in Jamshedpur

Loading

जमशेदपुर (झारखण्ड)। जमशेदपुर के कोऑपरेटिव ग्राउंड में 23 से 27 फरवरी तक लिवरपुल क्रिकेट क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जय महाकाल सेवा संघ की ओर से किया जा रहा है। इसको लेकर आज रविवार को एक प्रेस वार्ता बुलाई गई।

प्रेस वार्ता में मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने बताया कि इसमें कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है। इसके लिए एंट्री फीस 4001 रुपए रखा गया है। विजेता टीम को 1,25,000 रुपए का नकद पुरस्कार के अलावा कप दिया जाएगा वहीं उप विजेता को 75,000 रुपए का इनाम और कप दिया जाएगा।

इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे वहीं मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के लिए भी इनाम है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट टेनिस बॉल से होगा जिसमे शहर के अलावा राज्य के बाहर से भी टीम आ रही है।

हर मैच 8 ओवर का होगा।मैच में मुख्य अतिथि के रूप के क्रिकेटर सौरभ तिवारी मौजूद रहेंगे। नीरज सिंह ने कहा कि यह एक खेल है जहां सभी जाति धर्म के लोग खेलते है। यह एक ऐसा माध्यम है जहां सभी मिलकर खेलते भी है और खिलाते भी है।

इसमें गांव की टीम को भी शामिल किया जा रहा है ताकि उन्हें एक अच्छा मंच मिले।इस प्रेस वार्ता में प्रेसिडेंट मनीष जैन, मुख्य संरक्षक नीरज सिंह, संरक्षक सुशील पांडे, मार्केटिंग देवेंद्र कुमार, सेक्रेट्री अजय तिर्की और विनीत लाल मौजूद रहे।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending