बिजनेस
Twitter से वसूली जारी रखेंगे Elon Musk, इन तीन फीचर्स के लिए लेंगे चार्ज
नई दिल्ली। Twitter टेकओवर करने के बाद Elon Musk ने कुछ ही दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं। टॉप एग्जीक्यूटिव्स को बर्खास्त करने के बाद अब मस्क ने हजारों ट्विटर कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है।
यह भी पढ़ें
ट्विटर से तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को हटा सकते हैं एलन मस्क
92 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची से की थी छेड़छाड़, 3 साल बाद मिली सजा
एलन मस्क कुछ इंजीनियरों को अतिरिक्त घंटे काम करने के लिए भी कहा है ताकि वह नए बदलाव कर सकें जो वह करने का प्लान बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि, मस्क कथित तौर पर ट्विटर यूजर्स से तीन प्रमुख और बुनियादी फीचर्स के लिए चार्ज लेने की योजना बना रहे हैं। यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है।
Elon Musk ने 3 प्रमुख और बुनियादी फीचर्स के लिए शुल्क लेने की योजना बनाई है
पहला- एलोन मस्क कथित तौर पर Direct Message (DM) को एक पेड फीचर बनाने के बारे में सलाहकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को ट्विटर पर हाई-प्रोफाइल यूजर्स को प्राइवेट मैसेज भेजने के लिए भुगतान करना होगा।
यह जानकारी दो लोगों से मिली है जो इस मामले से परिचित हैं और कथित तौर पर आंतरिक दस्तावेजों को देख चुके हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि कौन “हाई-प्रोफाइल यूजर्स” की कैटेगरी में आएगा।
दूसरा- एलोन मस्क ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि प्लेटफॉर्म ब्लू चेकमार्क के लिए $8 (करीब 660 रुपये) चार्ज करेगा। जल्द ही हर कोई ट्विटर पर ब्लू टिक मार्क खो देगा। वेरिफिकेशन बैज हासिल करने के लिए लोगों को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा और हर दूसरे देश के लिए इस सब्सक्रिप्शन की कीमत का खुलासा होना बाकी है। रिपोर्टों ने संकेत दिया है कि मस्क की योजना इस साल नवंबर में इसे शुरू करने की है।
तीसरा- यूजर्स को जल्द ही कुछ वीडियो देखने के लिए भुगतान करना होगा। कहा जा रहा है कि ट्विटर एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जो आपको वीडियो अपलोड करने और यहां तक कि दर्शकों से उन्हें देखने के लिए शुल्क लेने की अनुमति देगा।
द वाशिंगटन पोस्ट द्वारा प्राप्त एक आंतरिक ईमेल के अनुसार, कंपनी एक छोटी सी कटौती भी करेगी। इस सुविधा को Paywalled वीडियो कहा जा सकता है, और सूत्रों ने बताया कि मस्क चाहते हैं कि यह फीचर एक से दो सप्ताह में तैयार हो जाए। साथ ही, जो लोग लंबे वीडियो या ऑडियो पोस्ट करना चाहते हैं, उन्हें रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।
Elon Musk, Elon Musk twitter, Elon Musk on twitter,
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में