उत्तर प्रदेश
Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा से ATS पूछताछ में हुआ चौकाने वाला खुलासा, देश में लागू करना चाहता है शरिया कानून
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले पर हर दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं। आरोपी मुर्तजा से ATS की पूछताछ में रोज़ एक नए राज़ से पर्दा उठ रहा है। इस आतंकी मानसिकता वाले हमलावर के पाकिस्तान कनेक्शन पर अब मौहर लग गयी है। ये अपने नापाक मंसूबों से मंदिर को दहलाने आया था। अब इस मामले में आरोपी मुर्तज़ा अब्बासी से पूछताछ के आधार पर गोरखपुर से 5 संदिग्धों को एटीएस ने हिरासत में लिया है। ये सभी लोग कट्टरपंथी थे और इन्हें मुर्तज़ा की हर गतिविधि की जानकारी थी।
मुर्तज़ा ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो जाए। इस बात से हैरानी भी नहीं होती, क्यूंकि हर कट्टरपंथी और आतंकी मानसिकता रखने वाला व्यक्ति ऐसी ही बातें करते है। मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर पर बांके से हमला करने की वजह क्रूरता दिखाना बताया। वो दिखाना चाहता था की वो क्रूर है। उसने बताया कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने के पीछे मंशा हाइप क्रिएट करने की भी थी।
आरोपी मुर्तजा केमिकल इंजीनियर होने के नाते आसानी से बम बनाने की तमाम विधियां जानता था। उसे विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाए बाँके या चापड़ से हमला करने के निर्देश दिए थे। ऐसे सभी युवकों को पाकिस्तान में बैठे इनके आका ही आर्डर देते हैं, और ये सभी उनके इशारों पर कठपुतली की तरह नाचते हैं।
मुर्तज़ा ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन से कई अहम जानकारी डिलीट करने की बात भी क़ुबूल की है। मुर्तज़ा पर UAPA (unlawful Activity Prevention act उन्नीस सौ सड़सठ) लगाने की तैयारी पूरी है। UAPA लगने के बाद विवेचना NIA को हैंडओवर होगी। गौरतलब है कि गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस का इन्वेस्टिगेशन तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब टीम आरोपी अहमद मुर्तजा और उसके परिवार की संपत्ति का विवरण जुटा रही है। बता दें, गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा को बीते गुरुवार एटीएस की टीम लखनऊ ले गई। अब मुख्यालय में उससे दो दिन तक पूछताछ की जा रही है। वहीं, 3 दिन तक पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एटीएस के विवेचक और अधिकारियों ने उससे पूछताछ की।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म13 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म13 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन10 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में