Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में हीटर में गड़बड़ी से हुआ दर्दनाक हादसा, 19 लोगों की हुई मौत, मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल

Published

on

Loading

सर्दी के मौसम में सभी खुद को ठंड से बचाने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल करते वक़्त सावधानी बरतनी ज़रूरी है, अगर ऐसा ना किया जाए तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है। अमेरिका के  न्यूयॉर्क में हीटर की वजह से एक भीषड़ हादसा हुआ। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। मृत लोगों में 9 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

Firefighters found victims on every floor of a 19th-story Bronx building after a blaze started Sunday morning, the fire commissioner said.

स्पेस हीटर में गड़बड़ी के चलते लगी आग

दरअसल एक अपार्टमेंट के स्पेस हीटर में गड़बड़ी के चलते आग लग गई। देखते ही देखते ब्रॉन्क्स अपार्टमेंट बिल्डिंग में धुंआ भर गया। धुंए के कारण दम घुटने से 19 लोगों ने अपनी जान गवा दी। फायर कमिश्नर डेनियल निग्रो ने बताया कि ‘इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर में गड़बड़ी के चलते आग लग गई। 19 मंजिला इमारत के दूसरे और तीसरे फ्लोर में आग लगने के चलते धुंआ भर गया और इसमें लोगों की जानें चली गईं।’

The New York Times International - Breaking News, US News, World News,  Videos

डेनियल ने कहा, ‘अपार्टमेंट का गेट खुला हुआ था, जिसके चलते पूरी इमारत में तुरंत धुंआ फैल गया। अपार्टमेंट्स में फंसे बहुत से लोगों ने दम घुटने पर खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और दरवाजों पर गीले तौलिये लटका लिए। फायर फाइटर्स ने बड़ी मशक्कत के साथ एक युवक को बचाया।मैं इतना ज्यादा घबराहट में था कि हर बार फायर अलार्म की बजाय गलत अलार्म बजा देता था।तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ लोगों को नहीं बचाया जा सका। इसकी वजह यह थी कि धुंआ बहुत ज्यादा भर गया था। बचावकर्मियों को हर फ्लोर पर पीड़ित लोग मिले। ज्यादातर लोगों के श्वसन तंत्र पर बहुत गहरा असर हुआ था। ‘

ABC7 New York - NY News, Local News, Breaking News, Weather

 

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.

Continue Reading

Trending