Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराया, WTC फाइनल में बनाई जगह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने मेहमान टीम को तीसरे ही दिन पारी और 25 रनों से हराकर 3-1 सीरीज अपने नाम कर ली।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को शानदार शतक जड़ने के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया।

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 135 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी इनिंग में पांच-पांच विकेट झटके। इससे पहले भारत की टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी।

टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 96 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में 205 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending