Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल हमास युद्ध: कवरेज के दौरान पत्रकार की दर्दनाक मौत, मिसाइल अटैक में छह साथी भी घायल

Published

on

Israel-Hamas war Journalist dies painfully during coverage, six colleagues also injured in missile attack

Loading

बेरूतर। इजरायल और हमास में युद्ध छिड़ने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। हमास का खात्मा करने के लिए इजरायल लगातार गाजा पट्टी और लेबनान पर हमले कर रहा है। इसी बीच युद्ध की कवरेज कर रहे एक पत्रकार की दर्दनाक मौत होने की खबर है।

रायटर के पत्रकार की मौत, 6 घायल

शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में इजराइल की ओर से दागी गई मिसाइलों के हमले में समाचार एजेंसी रायटर के वीडियो पत्रकार इस्साम अब्दुल्ला की मौत हो गई और छह अन्य पत्रकार घायल हो गए। अल जजीरा और एजेंस फ्रांस-प्रेस सहित पत्रकारों का समूह इजराइल सीमा के करीब अल्मा अल-शाब के पास काम कर रहा था, जहां इजराइली सेना और लेबनानी मिलिशिया हिजबुल्लाह सीमा पर झड़पों में गोलीबारी कर रहे थे।

लेबनान के प्रधानमंत्री का बयान

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती और हिजबुल्लाह के एक विधायक ने इस घटना के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। इजराइल रक्षा बलों ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की। इजराइल के संयुक्त राष्ट्र दूत, गिलाद एर्दान ने एक ब्रीफिंग में कहा, जाहिर है, हम अपना काम कर रहे किसी भी पत्रकार को मारना या गोली मारना कभी नहीं चाहेंगे, लेकिन आप जानते हैं, हम युद्ध की स्थिति में हैं, जहां ये हो सकता है।

कैमरा ऑन था और हमला होते ही मच गई चीख पुकार

रायटर ने एक बयान में कहा कि प्रसारकों के लिए लाइव वीडियो सिग्नल प्रदान करते समय इस्साम अब्दुल्ला की मौत हो गई। कैमरा एक पहाड़ी की ओर था, तभी एक तेज विस्फोट से कैमरा हिल गया, हवा में धुआं ही धुआं हो गया और चीख पुकार मच गई। रॉयटर्स ने कहा कि हमें यह जानकर गहरा दु:ख हुआ कि हमारे वीडियोग्राफर इस्साम अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई है। हम तत्काल अधिक जानकारी मांग रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

Published

on

Loading

अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.

हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.

कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार

ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।’

Continue Reading

Trending