मनोरंजन
‘बिग बॉस 18’ के विनर बने करणवीर मेहरा, मेकर्स पर उठ रहा है स्क्रिप्टेड होने का सवाल
मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ आखिरकार खत्म हो गया है। सलमान खान के होस्ट किए गए इस रियलिटी शो ने अंत तक ड्रामा और कैटफाइट्स के कारण दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा। ग्रैंड फिनाले के खत्म होने के साथ ही शो को अपना विनर मिल गया और वह कोई और नहीं बल्कि करणवीर मेहरा हैं। इस बीच, विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बनकर उभरें। लेकिन ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोग करण के शो जीतने से खुश नहीं हैं और इसका सबूत इंटरनेट पर साफ दिख रहा है।
तीन महीने के नॉन-स्टॉप ड्रामे का सफर करणवीर मेहरा के ट्रॉफी उठाने के साथ खत्म हो गया। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 में भी जीत हासिल की थी फिर वो बिग बॉस 18 के भी विनर बने। एक्टर को 50 लाख रुपये का इनाम भी मिला, लेकिन ऐसा लगता है लोग उनकी जीत से कुछ खास खुश नहीं हैं और वो शो को स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं। ट्विटर पर उनकी जीत के बाद से ही दो हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं- स्क्रिप्टेड और बिग बॉस फिक्स्ड विनर शो।
‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स पर बड़ा सवाल
इसका साफ मतलब है कि लोग करण की जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। तो क्या ये मान लेना सही होगा कि मेकर्स जान-बूझकर किसी को जीताते हैं? क्योंकि अब ये सवाल लगातार हर साल उनपर उठ रहा है। शुरुआत से ही वोटिंग के हिसाब से करण एक बार भी टॉप पर नहीं थे। यहां तक की उनकी जीत के बाद के लोगों के रिएक्शन भी काफी कुछ बयां कर रहे हैं। इस बार के विनर पर भी सवाल उठ रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल है शो पर।
रजत, ईशा और अविनाश पहले ही बाहर
ग्रैंड फिनाले के दौरान, रजत दलाल तीसरे नंबर पर बाहर हो गए, जबकि अविनाश मिश्रा और चुम दरांग चौथे और पांचवें नंबर पर बाहर हो गए। ईशा सिंह फाइनलिस्ट में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं।
मनोरंजन
एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें घटना का पूरा सच
मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर जब से जानलेवा हमला हुआ है, पूरी मुंबई पुलिस मुस्तैद हो चुकी है, एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है। उस आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया है, उसे अदालत ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। अब वैसे तो पूछताछ में काफी कुछ सामने आ रहा है, लेकिन अब ऐसे इनपुट सामने आए हैं जिससे पता चलता है कि हमला करने से पहले और बाद में आरोपी शहजाद कहां-कहां गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि 16 जनवरी को जब सैफ पर हमला हुआ, उस दिन आरोपी सुबह सात बजे तक तो बांद्रा में ही था, वो वहां एक बस स्टॉप पर सो गया था। वो तो चोरी के इरादे से सैफ के घर में दाखिल हुआ था। उसने सबसे पहले बांद्रा से वर्ली के लिए ट्रेन पकड़ी और तब जाकर एक्टर के घर तक पहुंचा। पुलिस अधिकारी के अनुसार सातवीं या फिर आठवीं मंजिल तक तो आरोपी ने सीढ़ियों का ही इस्तेमाल किया था।
बाद में चालाकी दिखाते हुए आरोपी ने पाइप के जरिए बाकी की चढ़ाई पूरी की और सैफ के घर यानी कि 12वीं मंजिल तक पहुंचा। लेकिन जब खिड़की से शहजाद कूदा, मेड की नजर उस पर पड़ गई और तब ही बहस शुरू हो गई। आरोपी लगातार एक करोड़ रुपये की मांग करता रहा, काफी शोर हुआ। उस शोर ने ही सैफ को सचेत कर दिया और उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। उस कोशिश में आरोपी ने सैफ पर जानलेवा हमला कर दिया और कई बार चाकू से वार किया।
बड़ी बात यह है कि वो आरोपी उसी पाइप से बाहर भी निकल गया जहां से उसने एंट्री मारी थी। अब एक नया इनपुट इस आरोपी को लेकर यह है कि इसने बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में एंट्री ली थी, यहां आकर इसने अपना नाम भी बिजॉय दास रख लिया था। लेकिन खाने के एक बिल ने इसका भांडा फोड़ दिया और अब पुलिस उससे सवाल-जवाब कर रही है।
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
खेल-कूद24 hours ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए