Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केजरीवाल और चन्नी की ज़ुबानी जंग, चन्नी ने उड़ाया केजरीवाल का मज़ाक, केजरीवाल ने दिया ये जवाब

Published

on

Loading

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। बता दें कि चन्नी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘केजरीवाल को अच्छे कपड़े पहनने चाहिए।’

इसपर केजरीवाल ने भी पलटवार करते हुए कहा, ‘जब तक लोग खुश हैं, मुझे चन्नी की टिप्पणियों की परवाह नहीं है।’ साथ ही दिल्ली के सीएम ने चन्नी से सवाल किया कि वो चुनाव के वक्त किए गए अपने वादों को कब पूरा करेंगे।

चन्नी बोले-‘केजरीवाल नहीं पहनते ढंग के कपड़े’

दरअसल कुछ समय पहले केजरीवाल ने पंजाब के सीएम को लेकर बयान दिया था कि ‘ कांग्रेस ने पंजाब को अस्त-व्यस्त कर दिया।’

इस बयान से नाराज़ हो कर चन्नी ने इन्टरव्यू ले रहे पत्रकार से पूछा,’ अगर उसके पास 5,000 रुपये हैं तो हम केजरीवाल को अच्छे कपड़े खरीदने के लिए देंगे। हालांकि वह 2.5 लाख रुपये वेतन कमाते हैं, लेकिन वह अच्छे कपड़े नहीं पहनते हैं।’

केजरीवाल ने कसा चन्नी पर तंज, दिया ये जवाब

इसपर केजरीवाल ने ट्वीट का सहारा लेते हुए जवाब दिया कि, ‘चन्नी साहब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं,कोई बात नहीं, जनता को पसंद हैं।’ आगे उन्होंने चरनजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा, ‘कपड़े भूल जाओ, कब निभाओगे अपने वादे?हर बेरोजगार को रोजगार दो; किसानों का कर्ज माफ करना; गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में दोषियों को सजा दो; दागी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करो।’

Also Read-लखीमपुर खीरी हिंसा में नया खुलासा,सामने आया वीडियो,पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी था SUV में मौजूद

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending