Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

तेंदुए ने 5 साल के मासूम को बनाया शिकार, गर्दन जकड़कर बनाया निवाला

Published

on

Loading

राजधानी लखनऊ का तेंदुए कहां चला गया है, इसका अभी तक पता नहीं चला है। इसके बावजूद तेंदुए का आंतक बरकरार है। बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रेंज मोतीपुर अंतर्गत नौसर गुमटिहा में तेंदुए ने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया। पांच साल का बच्चा घर में खाना खा रहा था। तभी अचानक तेंदुआ घर में घुसा और बच्चे की गर्दन को जबडे़ में दबाकर जंगल की ओर भाग गया।

इस दृश्य को देखकर गांव वाले भयभीत हो गए और जमकर शोर मचाया। शोर से तेंदुआ डर गया और बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पर गर्दन अधिक कटी होने की वजह से बच्चे ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो अफसरों ने पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा सहित आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मामला कुछ ऐसा था कि सुहैल (5 वर्ष) घर में खाना खा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। तेंदुए ने इलियाश के घर में घुसकर सुहैल की गर्दन पर वार किया था। उसकी गर्दन कटने से काफी खून गिर गया था। बच्चे के चीखने चिल्लाने से लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू किया। इससे वह से छोड़कर भाग गया। घायल अवस्था में सुहैल को सीएचसी मिहींपुरवा ला रहे थे, तभी रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। पिता इलियाश की हालात बेहद खराब है।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending