Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ के 11 अस्पतालों में लटका ताला, स्वास्थ विभाग ने दिखाई सख्ती

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्वास्थ विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। राजधानी के कुल 11 अस्पतालों को सील कर दिया गया है। शनिवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने 10 अस्पतालों पर ताला लटकाया है। इससे पहले शुक्रवार को एक अस्पताल को सील किया गया था। जानकारी के मुताबिक अभी 8 अन्य अस्पतालों पर शिकंजा कसना बाकी है।

8 अन्य पर पड़ेगा छापा 

बता दें कि राजधानी के अस्पतालों में नियमों के उलंघन की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन ने 11 अस्पतालों पर छापा मारा था। जिलाधिकारी ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 19 अस्पतालों को बंद करने के आदेश दिए थे। गुरुवार को अस्पतालों को सील करने का आदेश जारी किया गया। जिसके बाद एक अस्पताल को सील किया गया था।मरीज़ों को बंद किए गए अस्पतालों से सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।

19 अस्पताल किए जाएंगे सील

कार्यवाहक सीएमओ व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि ‘मरीजों की जान से खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी तरह का टालमटोल बरदास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को 10 अस्पतालों को बंद किया गया। इन अस्पतालों में नियमों का पालन नहीं हो रहा था। डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ समेत दूसरे मानक पूरे नहीं थे। अस्पतालों को सील कर दिया गया है। मरीजों को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया।’

Also Read-कोरोना से बीते 24 घंटों में हुई 446 मौतें, 12,830 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश

दिवाली के महीने में इस जिले में बिकी 250 करोड़ की शराब

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है। इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending