Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

ईद की पार्टी में दिखना है सबसे स्पेशल, तो ट्राई करें ये ड्रेस, कंफर्ट के साथ गर्मी में मिलेगा आराम

Published

on

Loading

ईद का त्योहार आने वाला है। ये त्यौहार इस बार 2 या 3 मई को पड़ेगी। इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है। बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है और खाने पीने के सामान से लेकर लोग ईद के लिए अच्छे-अच्छे कपड़े भी खरीद रहे हैं। लेकिन इस बार गर्मी के चलते लोगों को बड़ा कंफ्यूजन हो रहा है कि ईद के दिन ऐसा क्या पहना जाए जो स्टाइलिश दिखने के साथ साथ कंफर्टेबल भी हो? तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे 5 ड्रेसिंग आईडियाज बताते हैं जो आप अपनी ईद की पार्टी में कैरी कर सकते हैं और यह आपको अलग दिखाने के साथ-साथ कंफर्ट का एहसास भी कराएंगे…

What to wear on Eid 2020 | Trending Eid Outfit Ideas 2020

कफ्तान

Embroidered Kaftaan – FUELTHESTORE

गर्मी के दिनों में कफ्तान काफी स्टाइलिश लगते हैं और यह काफी हवादार भी होते हैं। ऐसे में ईद के खास मौके पर आप कोई स्टाइलिश सा कफ्तान ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको इसे थोड़ा हैवी लुक देना है तो आप शिफॉन के कपड़े पर गोल्डन या सिल्वर वर्क किया हुआ कफ्तान भी बनवा सकते हैं। इसके साथ पैंट्स काफी स्टाइलिश लगती हैं।

कॉटन शरारा कुर्ता

Latest cotton sharara/garara design in summer🌞 beautiful sharara &garara  suit ideas for girls 💕 - YouTube

शरारा और गरारा का ट्रेंड सबसे पहले मुस्लिम लड़कियों में ही आया था और आजकल यह फिर से काफी ट्रेंड में है। लेकिन अमूमन शरारा या गरारा काफी हैवी होता है जिस पर हैवी काम किया होता है। इसके साथ शॉर्ट कुर्ती पहनी जाती है। लेकिन इस बार गर्मी में आप कॉटन का शरारा और कुर्ता पहन सकते हैं। इसमें बाग प्रिंट काफी इन में है, जो गर्मी में काफी आरामदायक होता है। ऐसे में आप कॉटन शरारा कुर्ता इस बार ईद पर ट्राई कर सकते हैं।

धोती और अनारकली

Buy Surbhi Gupta Embroidered Anarkali And Dhoti Pant Set Online | Aza  Fashions

ईद पर अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश ट्राई करना चाहते हैं, तो धोती के साथ शॉर्ट अनारकली कुर्ता ट्राई कर सकते हैं। यह काफी स्टाइलिश लगता है और करीना कपूर, गौहर खान से लेकर कई सारी बॉलीवुड हीरोइन भी इस तरह की ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो कर चुकी है।

लखनवी कुर्ता विद प्लाजो पैंट

How to Style Chickankari Kurtis With Palazzo pant - chikankari Embroidery  Kurtis - YouTube

लखनवी कुर्ता गर्मियों के मौसम में बेहद कंफर्टेबल होता है और ये काफी रॉयल लुक भी देता है। ऐसे में ईद के मौके पर आप शिफॉन या कॉटन कपड़े पर लखनवी वर्क किया हुआ कुर्ता प्लाजो पैंट के साथ पहन सकते हैं। इसके साथ जंग ज्वेलरी पेयर करने पर यह काफी स्टाइलिश लगती है।

स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

Ethnic Long Skirt With Crop Top | Latest Long skirt Designs 2020 Party Wear  / Long Skirts Simple - YouTube

अगर आप ईद पर हैवी गरारा नहीं पहनना चाहते हैं तो आप कोई फ्लोरल प्रिंट की स्कर्ट कैरी कर सकते हैं। इसके साथ कोई भी प्लेन क्रॉप टॉप पहनकर आप एक इंडो वेस्टर्न लुक ईद पर अपना सकते हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगता है और बेहद ही कंफर्टेबल भी होता है।

आध्यात्म

मौनी अमावस्या स्नान के पहले नव्य प्रकाश व्यवस्था से जगमग हुई कुम्भ नगरी प्रयागराज

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है। महाकुम्भ के इस आयोजन को दिव्य ,भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए इससे जुड़े शहर के उन मार्गों और चौराहों को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया है जहां से होकर पर्यटक और श्रद्धालु महा कुम्भ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।

मौनी से पहले शहर की प्रकाश व्यवस्था को दिया गया नया लुक

प्रयागराज महा कुम्भ आ रहे आगंतुकों के स्वागत के लिए की कुम्भ नगरी की सड़कों को सजाया गया, शहर के चौराहे सुसज्जित किए गए और बारी है सड़क के दोनों तरह मौजूद हरे भरे वृक्षों को नया लुक देने की । नगर निगम प्रयागराज ने इस संकल्प को धरती पर उतारा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ( विद्युत ) संजय कटियार बताते हैं कि शहर में सड़क किनारे लगे वृक्षों का नया लुक देने के यूपी में पहली बार नियॉन और थीमेटिक लाइट के संयोजित वाली प्रकाश व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था में शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग अलग थीम की रोशनी लगाई गई है। इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स को इस तरह संयोजित किया गया है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कैसे रात के अंधेरे में पूरा वृक्ष आलोकित हो गया है। शहर से गुजरकर महा कुम्भ जाने वक्ष पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्य प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन कर सकेंगे।

शहर के 8 पार्कों में भी लगाए म्यूरल्स

सड़कों और चौराहों के अलावा शहर के अंदर के छोटे बड़े पार्कों में भी पहली बार उन्हें सजाने के लिए नए ढंग से संवारा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ( विद्युत) संजय कटियार का कहना है कि शहर के चयनित आठ पार्कों में पहली बार कांच और रोशनी के संयोजन से म्यूरल्स बनाए गए हैं जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहे हैं। 12 तरह के म्यूरल्स इन पार्कों में लगाए गए हैं जो बच्चों के लिए खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके पूर्व शहर शहर की 23 प्रमुख सड़कों , आरओबी , और फ्लाईओवर्स पर स्ट्रीट लाइट और पोल पर अलग-अलग थीम पर आधारित रंग-बिरंगे डिजाइन वाले मोटिव्स लगाए गए थे ।

Continue Reading

Trending