Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मुकेश अंबानी खरीदने जा रहे हैं एक और कंपनी, इतने रुपये होंगे खर्च

Published

on

Man who threatened to kill Reliance Chairman Mukesh Ambani arrested in Telangana

Loading

नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी एक और कंपनी खरीदने जा रहे हैं। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है।

कंपनी ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (एसपीएल) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड (एसपीटीएक्स) के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है। अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अलावा एसपीएल और एसपीटेक्स के संबंधित उधारदाताओं की मंजूरी का इंतजार है।

कितने रुपये होंगे खर्च

शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण पर 1,522 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस लिहाज से कुल 1,592 करोड़ का अधिग्रहण है। बता दें कि एसपीएल की पोलीमराइजेशन क्षमता 2,52,000 एमटी/वर्ष है।

यह पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स को डायरेक्ट पोलीमराइजेशन रूट के साथ-साथ टेक्सचराइजिंग के जरिए वैल्यू एडिशन के साथ एक्सट्रूडर स्पिनिंग बनाती है। इसके दो प्लांट दाहोद (गुजरात) और सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) में स्थित हैं।

वित्त वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए एसपीएल का कारोबार क्रमश: 2702.50 करोड़, 2249.08 करोड़ और 1768.39 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, इन्ही वर्षों में एसपीटेक्स का कारोबार क्रमशः 337.02 करोड़ , 338.00 करोड़ और 267.40 करोड़ रुपये रहा।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending