Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस टीम ने रचा इतिहास, महज 4 गेंदों में जीता वनडे मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मुंबई की महिला क्रिकेट टीम ने मात्र 4 गेंदों में वनडे मैच जीत कर इतिहास रच दिया है। बीसीसीआई की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नगालैंड को मात्र 17 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने पहले ही ओवर की 4 गेंद पर जीत हासिल कर ली। यह मैद इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और नगालैंड की महिलाएं एक-एक कर आउट होकर पवेलियन लौटती गईं। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। नागालैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 17 रनों पर सिमट गई।

छह बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। सरिबा ने सबसे ज्यादा 9 रन‌ बनाए। मुंबई की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी सयाली सतघरे ने की उन्होंने 5 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

एम. दक्षिणी ने दो विकेट निकाले, जबकि एस. ठाकोर ने एक विकेट लिया। मुंबई की गेंदबाजों ने नौ मेडन ओवर डाले। जवाब में मुंबई ने चार गेंदों में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाकर मैच जीत लिया।

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending