Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के खिलाफ जंग में दखल देगा NATO? सेक्रेटरी जनरल ने कहा-‘केमिकल अटैक हुआ तो बदल जायेगा युद्ध का परिणाम’

Published

on

Loading

नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने गुरुवार को कहा कि रूस अमेरिका और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाकर खुद यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की कोशिश कर सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा था कि रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ रासायनिक हथियारों का संभावित इस्तेमाल एक वास्तविक खतरा है।

नाटो सेक्रेटरी ने ब्रसेल्स में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से कहा, “हम आंशिक रूप से चिंतित हैं क्योंकि हम तमाम तरह की बयानबाजी देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि रूस यूक्रेन, अमेरिका और नाटो सहयोगियों पर रासायनिक और जैविक हथियारों का इस्तेमाल करने की तैयारी का आरोप लगा रहा है ताकि वह खुद इसकी आड़ में इन हथियारों का इस्तेमाल कर सके।” उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों के किसी भी इस्तेमाल के व्यापक परिणाम होंगे।

दरअसल इससे पहले रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन अपने ही लोगों पर रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की तैयारी में है और इल्जाम रूस पर लगाया जाएगा। रूस ने दावा किया कि अमेरिका इस काम में यूक्रेन का समर्थन कर रहा है। वहीं पश्चिमी देशों का मानना है कि रूस ऐसा कहकर खुद रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की सोच रहा है।

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, “रूस नाटो के बहाने यूक्रेन में जैविक हमले की तैयारी कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह युद्ध की प्रकृति को बदल देगा। यह न केवल यूक्रेन बल्कि नाटो देशों को भी प्रभावित करेगा।” कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ तो नाटो भी इस जंग में खुले तौर पर शामिल सकता है। क्योंकि यूक्रेन में किसी भी तरह का केमिकल अटैक सीधे उसके सहयोगी देशों को भी प्रभावित करेगा।

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, “एक जोखिम यह भी है कि इसका (रासायनिक हथियारों का हमला) नाटो देशों में रहने वाले लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि हमारे यहां भी इसका रिसाव होकर आएगा, हम हमारे देशों में भी केमिकल एजेंट्स या बायोलॉजिकल हथियारों के प्रसार को देख सकते हैं।”

जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो सहयोगी इस तरह के हमलों से निपटने के लिए यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने पर सहमत हुए हैं। एक बड़ा बयान देते हुए नाटो के सेक्रेटरी जनरल ने कहा, “हमने अपने केमिकल, बायोलॉजिकल और परमाणु रक्षा एलीमेंट्स को एक्टिवेट कर दिया है।”

नाटो महासचिव जेन्स ने कहा कि हमें इस बात की चिंता है कि रूस यूक्रेन में इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को नाटो के शिखर सम्मेलन में इस बात पर सहमति बन सकती है कि नाटो यूक्रेन को रासायनिक हथियारों से होने वाले हमलों से बचाव के लिए मदद करेगा। उन्होंने कहा, “इस मदद में यूक्रेन को हमलों की पहचान करने वाले उपकरण, सुरक्षा व चिकित्सा सहायता, हमले की स्थिति में उनसे निपटने की तैयारी का प्रशिक्षण भी शामिल हो सकता है।” स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो के सदस्य देश अपनी तैयारियों को बढ़ा रहे हैं।

चीन को संदेश

जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने चीन को संदेश देते हुए कहा कि उसे रूस की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “चीन को हमारा संदेश है कि वे बाकी दुनिया में शामिल हों और रूस के खिलाफ क्रूर युद्ध की निंदा करें और न तो आर्थिक रूप से और न ही सैन्य रूप से रूस का समर्थन करें।”

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading
उत्तर प्रदेश6 minutes ago

गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही योगी सरकार, प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए

उत्तर प्रदेश11 minutes ago

‘एडवांस्ड एआई ड्रिवन डाटा तकनीकों’ के प्रयोग से प्रभावी बनेगा महाकुम्भ मेला का सुरक्षा तंत्र

मनोरंजन15 minutes ago

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

उत्तर प्रदेश22 minutes ago

लेटे हनुमानजी, अरैल-फाफामऊ पुल के नीचे, रीवा, मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग, बालसन चौराहा आदि स्थानों पर 45 दिन तक प्रतिदिन होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

उत्तर प्रदेश59 minutes ago

संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: सीएम योगी

Trending