Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नीतीश कुमार होंगे I.N.D.I.A गठबंधन के PM उम्मीदवार’, बिहार विस के डिप्टी स्पीकर का दावा

Published

on

Nitish Kumar Bihar Assembly Deputy Speaker Maheshwar Hazari

Loading

पटना। बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने आज रविवार को आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के अलावा अन्य कोई नेता इसके लिए क्षमतावान नहीं है। गठबंधन की ओर से जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी। विधान सभा के उपाध्यक्ष और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के नेता महेश्वर हजारी  ने दावा तब किया जब उनसे मीडिया ने साल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की ओर से की जा रही तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया।

नीतीश कुमार का ही नाम होगा : हजारी

महेश्वर हजारी ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंदर देश का प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) जब भी अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगा, तो नीतीश कुमार का ही नाम होगा।

बता दें कि विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही शुरू की है। हालांकि, I.N.D.I.A. गठबंधन बनने के बाद उसकी तीन बैठकें हो चुकी हैं। परंतु ना तो अभी तक नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया गया है और ना ही उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार्यता ही मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी कर चुके नीतीश की तारीफ : हजारी

महेश्वर हजारी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं नीतीश कुमार की तारीफ कर चुके हैं। हजारी ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार कहा था कि राममनोहर लोहिया के बाद कोई बड़ा समाजवादी है तो वो नीतीश कुमार हैं।

जदयू नेता हजारी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पांच बार केंद्रीय मंत्री और 18 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का भी अनुभव रखते हैं। ऐसे में आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में उनसे योग्य कोई और नहीं है।

बता दें कि नीतीश कुमार खुद कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। वह ना तो I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक बनना चाहते हैं और ना ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मंशा है।

नीतीश कुमार ने यह भी कहा है कि वह सिर्फ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं। उनका यह भी कहना है कि उनका मकसद सिर्फ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के हाथों को मजबूत करना है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) में 26 विपक्षी दल शामिल हैं।

ये विपक्षी दल भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए, NDA) को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर केंद्र में सरकार बनाने से रोकने के लिए एकत्र हुए हैं।

प्रादेशिक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार सुबह 11:30 बजे, केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उन्हें और भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई।

अमरेंद्र सिंह धमकी भरा कॉल आने के बाद बेगूसराय के टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर +923276100973 से एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने न सिर्फ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस का कहना है कि जब तक कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता नहीं चलता, तब तक कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह मामला एक विदेशी नंबर से जुड़ा है, इसलिए इसमें स्थानीय पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली जा सकती है।

Continue Reading

Trending