Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दूसरे वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन से अस्पताल में एडमिट होने का खतरा कमः रिपोर्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों को पिछले कोविड -19 वेरिएंट की तुलना में अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता 50 से 70 प्रतिशत कम होती है। एक विश्लेषण में इसकी जानकारी दी गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि इसके शुरूआती निष्कर्ष उत्साहजनक हैं, लेकिन वेरिएंट अभी भी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकता है।

एजेंसी का लेटेस्ट विश्लेषण नवंबर की शुरुआत से यूके में ओमिक्रॉन और डेल्टा के सभी मामलों पर आधारित है, जिसमें 132 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए वेरिएंट से संक्रमित होने के 28 दिनों के भीतर 14 लोगों की मौत भी हुई है।

यूकेएचएसए के मुख्य कार्यकारी जेनी हैरिस ने कहा, हमारा लेटेस्ट विश्लेषण एक उत्साहजनक प्रारंभिक संकेत दिखाता है कि जो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं, वे अन्य वेरिएंट की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने के अपेक्षाकृत कम जोखिम में हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट में सभी ने गंभीरता को कम करने की ओर इशारा किया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending