Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में 4 करोड़ की अफीम बरामद, चार तस्कर भी गिरफ्तार

Published

on

शाहजहांपुर

Loading

शाहजहांपुर। उप्र की शाहजहांपुर पुलिस ने 4 करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद की है। पुलिस ने चार अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। तस्कर सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर उसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे आसपास के ढाबों पर महंगे दामों पर बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया है।

यह  भी पढ़ें

विद्युत सखी योजना से उप्र में रोशन हो रही महिलाओं की जिंदगी

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे प्रदेश के बस अड्डे

मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के नहर की पुलिया के पास नेशनल हाईवे किनारे कुछ अफीम तस्कर मौजूद है और उसकी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके चार अफीम तस्कर विजय, मोहित, सुनील और राकेश को गिरफ्तार किया है। विजय और मोहित शाहजहांपुर का और सुनील और राकेश बरेली क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके बैग की तलाशी लेने पर इनके पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग  बरेली से अफीम की खेती करने वाले लोगों से सस्ते दामों पर अफीम खरीद लेते थे और बाद में इसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे ढाबों पर महंगे दामों पर आसपास के जिलों में बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने चारों तस्करों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है और इनके पूरे नेटवर्क की तलाश करने में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending