Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Propose Day पर अपने प्यार को प्रोपोज़ करने का है प्लान? इन टिप्स से बन सकती है बात

Published

on

Loading

प्‍यार का त्‍योहार यानी वैलेंटाइन वीक। यह पूरा हफ्ता लव बर्ड्स के लिए काफी स्‍पेशल होता है। पूरी दुनिया में इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है और अपने दिल की भावनाओं को गुलाब से बयां करने के बाद एक फॉर्मल प्रपोजल के तौर पर 8 फरवरी के दिन कपल्‍स एक दूसरे को प्रपोज कर प्रपोज डे सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी को अपना दिल दे बैठे हैं और अपने प्‍यार को इजहार स्‍पेशल तरीके और स्‍पेशल दिन करना चाहते हैं तो प्रपोज डे से बेहतर कुछ हो नहीं सकता। तो आइए जानते हैं कि आप प्रपोज डे के दिन किस तरह अपने क्रश को प्रपोज कर सकते हैं और उनका दिल जीत सकते हैं।

Propose Day 2021: Wishes, quotes to express your love this Valentine's week  - Hindustan Times

1.अरेंज करें कैंडल लाइट डिनर

Beautiful passionate couple having a romantic candlelight dinner - Wine4Food

कैंडल लाइट डिनर का तरीका आमतौर पर काफी रोमांटिक लगता है। यह क्लासिक आइडिया आपकी रोमांटिक इवनिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। बेहतर होगा कि जहां डिनर का प्लान पहले से करें और रेस्‍त्रां में टेबल बुकिंग पहले से करा लें। आप इस अवसर को खास बनाने के लिए वहां के स्टाफ से पहले ही बात कर सकते हैं।

2.साथ बिताएं दिन

Celebrate Proposal Day With These Inspiring Stories

अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो पार्टनर के साथ जहां तक हो सके क्‍वालिटी टाइम बिताएं। मसलन आप चाहें तो साथ में एक्सरसाइज कर सकते हैं या स्‍वीमिंग क्‍लब जा सकते हैं। इन पलों के बीच को आप किसी स्‍पेशल मोमेंट को बनाएं और प्रपोज करें।

3.सनसेट के साथ करें प्रपोज

Plan the Perfect Outdoor Proposal: 19 Romantic Ideas - Joy

कहते हैं कि सन सेट का समय सबसे रोमांटिंक क्षणों में से एक होता है। ऐसे में अगर आप किसी पहाड़ी सीन, बीच या किसी खास सनसेट प्‍वाइंट पर अपने क्रश को प्रपोज कर सकते हैं।

4.कपल रिंग के साथ करें प्रपोज

Plain metal wedding bands are the right selection of the people looking  for… | Engagement ring on hand, Antique style wedding rings, Vintage style  wedding rings

आप अगर अपने प्यार के कमिटमेंट के लिए कपल रिंग खरीदें यह आपके प्रपोजल को खास बना सकता है। आप पार्टनर को लॉन्ग वॉक पर ले जाइए और अचानक से रिंग सामने कर दीजिए और अपनी भावनाओं का इजहार कीजिए।

5.शो ऑफ से बचें

Why You Should Show Off Your Partner on We Heart It

इस बात का खास ख्‍याल रखें कि प्‍यार में शो ऑफ या ईगो की कोई जगह नहीं होती। आप जितनी शालीनता से अपने क्रश को प्रपोज करेंगे और उन्‍हें स्‍पेशल फील कराएंगे, उन्‍हें ना करने की कोई वजह नहीं मिलेगी।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending