Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

पीएम मोदी की छात्रों को ‘Super Tips’, ‘परीक्षा पे चर्चा’ की सात ख़ास बातें

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित किया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने छात्रों के कई सवालों का समाधान उनके समक्ष रखा, साथ ही कई महत्वपूर्ण सलाह भी उन्हें प्रदान की। पीएम ने कहा, ‘हमें केवल एग्जाम में पास होने के लिए नहीं पढ़ना चाहिए।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने बच्चों को कई ऐसे टिप्स दिए जो एग्जाम और जिंदगी दोनों के लिए मददगार हो सकते हैं। छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘एग्जाम को लेटर लिखकर कहें, हम परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तुम क्या हमारी परीक्षा लोगे हम खुद तुम्हारी परीक्षा लेते हैं।’ जानिए इस कार्यक्रम की सात ख़ास बातें।

परीक्षा अवसर है

पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा को अवसर मानें समस्या नहीं। आप लोग ने कई परीक्षाएं दी हैं ऐसे में परीक्षा से किसी तरह की डरने की जरूरत नहीं है।

मन समस्या है

पीएम मोदी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम के सवाल पर कहा कि माध्यम कभी समस्या नहीं हो सकता है। समस्या है मन। अगर हम अपने मन को स्थिर कर लें तो कोई समस्या नहीं रहेगी।

कर्तव्यों का पालन करें

पीएम मोदी ने छात्रों को कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समस्या ये है कि हम कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं, इसलिए अधिकार के लिए उसको लड़ना पड़ता है। हमारे देश में किसी को अपने अधिकारों के लिए लड़ना न पड़े ये हमारा कर्तव्य है।

विषय के मास्टर बनें

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा- सिर्फ परीक्षा के लिए दिमाग खपाने की जगह खुद को योग्य बनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि हमें शिक्षित व्यक्ति बनाने के लिए नहीं बल्कि जिस विषय को हम पढ़ रहे हैं उसका मास्टर बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

कॉम्पिटिशन जीवन की सौगात है

पीएम मोदी ने कहा- कॉम्पिटिशन को हमें अपने जीवन की सबसे बड़ी सौगात मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में किसी भी तरह का कॉम्पिटिशन ही नहीं है तो फिर जिंदगी कैसी है। छात्रों को पीएम मोदी ने बताया कि कॉम्पिटिशन जिंदगी को आगे बढ़ाने का एक सबसे अहम माध्यम है।

खुद का एग्जाम लें

पीएम मोदी ने कहा- एग्जाम की तैयारी अच्छी बात है लेकिन छात्रों को कभी-कभी खुद का भी एग्जाम लेना चाहिए। उन्हें अपनी तैयारियों पर मंथन करना चाहिए। रीप्ले करने की आदत बनाएं।

गुणों के पुजारी बनो

पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको जीवन में आनंद की अनुभूति करनी है तो अपने आप में एक क्वालिटी विकसित करिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि गुणों के पुजारी बनो।

उत्तर प्रदेश

यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यूपी में कुल 1331 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

डिजि लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र

पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।

परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल

इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज हो रही परीक्षा को लेकर एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।

CCTV कैमरा लगाए गए

वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से देख रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।

स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।

मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल की भी परीक्षा की निगरानी करेगा। आज सम्पन्न कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कल अपर जिला अधिकारी औरैया ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending