Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

पीएम मोदी की छात्रों को ‘Super Tips’, ‘परीक्षा पे चर्चा’ की सात ख़ास बातें

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को संबोधित किया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने छात्रों के कई सवालों का समाधान उनके समक्ष रखा, साथ ही कई महत्वपूर्ण सलाह भी उन्हें प्रदान की। पीएम ने कहा, ‘हमें केवल एग्जाम में पास होने के लिए नहीं पढ़ना चाहिए।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने बच्चों को कई ऐसे टिप्स दिए जो एग्जाम और जिंदगी दोनों के लिए मददगार हो सकते हैं। छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘एग्जाम को लेटर लिखकर कहें, हम परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तुम क्या हमारी परीक्षा लोगे हम खुद तुम्हारी परीक्षा लेते हैं।’ जानिए इस कार्यक्रम की सात ख़ास बातें।

परीक्षा अवसर है

पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा को अवसर मानें समस्या नहीं। आप लोग ने कई परीक्षाएं दी हैं ऐसे में परीक्षा से किसी तरह की डरने की जरूरत नहीं है।

मन समस्या है

पीएम मोदी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम के सवाल पर कहा कि माध्यम कभी समस्या नहीं हो सकता है। समस्या है मन। अगर हम अपने मन को स्थिर कर लें तो कोई समस्या नहीं रहेगी।

कर्तव्यों का पालन करें

पीएम मोदी ने छात्रों को कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समस्या ये है कि हम कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं, इसलिए अधिकार के लिए उसको लड़ना पड़ता है। हमारे देश में किसी को अपने अधिकारों के लिए लड़ना न पड़े ये हमारा कर्तव्य है।

विषय के मास्टर बनें

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा- सिर्फ परीक्षा के लिए दिमाग खपाने की जगह खुद को योग्य बनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि हमें शिक्षित व्यक्ति बनाने के लिए नहीं बल्कि जिस विषय को हम पढ़ रहे हैं उसका मास्टर बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

कॉम्पिटिशन जीवन की सौगात है

पीएम मोदी ने कहा- कॉम्पिटिशन को हमें अपने जीवन की सबसे बड़ी सौगात मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में किसी भी तरह का कॉम्पिटिशन ही नहीं है तो फिर जिंदगी कैसी है। छात्रों को पीएम मोदी ने बताया कि कॉम्पिटिशन जिंदगी को आगे बढ़ाने का एक सबसे अहम माध्यम है।

खुद का एग्जाम लें

पीएम मोदी ने कहा- एग्जाम की तैयारी अच्छी बात है लेकिन छात्रों को कभी-कभी खुद का भी एग्जाम लेना चाहिए। उन्हें अपनी तैयारियों पर मंथन करना चाहिए। रीप्ले करने की आदत बनाएं।

गुणों के पुजारी बनो

पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको जीवन में आनंद की अनुभूति करनी है तो अपने आप में एक क्वालिटी विकसित करिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि गुणों के पुजारी बनो।

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending