प्रादेशिक
पंजाब और उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 34.99 फीसदी मतदान
नई दिल्ली। पंजाब और उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक कुल 34.99 प्रतिशत मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि पंजाब में रविवार को दोपहर 1 बजे तक 34.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। केवल तीन जिलों – एटा (42.24 प्रतिशत), ललितपुर (42.12 प्रतिशत) और मानपुरी (41.14 प्रतिशत) में दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
अन्य जिलों में औरैया में 35.03 फीसदी, इटावा में 36.27 फीसदी, फरूखाबाद में 35.04 फीसदी, फिरोजाबाद में 38.24 फीसदी, हमीरपुर में 35.82 फीसदी, हाथरस में 36.61 फीसदी, जालौन में 37.50 फीसदी, झांसी में 32.83 फीसदी, कन्नौज में 37.78 फीसदी, कानपुर देहात 34.40 फीसदी, कानपुर नगर 28.50 फीसदी, कासगंज 37.62 फीसदी और महोबा 38.12 फीसदी मतदान हुआ है।
117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए रविवार को एक चरण में मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक फाजिल्का में सबसे अधिक 40.59 प्रतिशत, मलेरकोट में 39.78 प्रतिशत और श्री मुक्तसर साहिब में 39.61 प्रतिशत मतदान हुआ।
साहिबजादा अजीत सिंह नगर में दोपहर एक बजे सबसे कम 27.22 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि अमृतसर जिले में 30.23 प्रतिशत, बरनाला में 37.26 प्रतिशत, बठिंडा में 38.75 प्रतिशत, फरीदकोट में 35.83 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 37.13 प्रतिशत, फिरोजपुर में 37.97 प्रतिशत, गुरदासपुर में 35.76 प्रतिशत, होशियारपुर में 34.98 प्रतिशत, जालंधर में 29.70 प्रतिशत, कपूरथला 34.32 प्रतिशत, लुधियाना 29.58 प्रतिशत, मनसा 38.95 प्रतिशत, मोगा 29.55 प्रतिशत, पठानकोट 38.61 प्रतिशत, पटियाला 38.61 प्रतिशत, रूपनगर 37.41 प्रतिशत, संगरूर 37.91 प्रतिशत, शहीद भगत सिंह नगर 34.86 प्रतिशत , और तरनतारन में 31.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता पंजाब में 93 महिलाओं सहित 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ