उत्तर प्रदेश
हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, कहा- मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें
हाथरस। हाथरस भगदड़ हादसे के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। राहुल ने कहा, ”मुआवजा सही मिलना चाहिए। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए। परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है।
भगदड़ में अपनी जान गंवा बैठी मुन्नी देवी के बेटे सुभाष चंद्र ने बताया कि राहुल गांधी ने हमसे बात की। पूरी घटना को जानने का प्रयास किया। उनका कहना है कि पूरी घटना के लिए बाबा जिम्मेदार हैं। वहां पर व्यवस्था की कमी थी। बाबा भाग गए। उन्हें भागने के बजाय लोगों की मदद करनी चाहिए थी। अब उनके सत्संग में कभी नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे पूरे परिवार को दिलासा दिलाया है। राहुल गांधी ने कहा कि आपके मामले को संसद में उठाएंगे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह-सुबह अलीगढ़ के पिलखाना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव पिलखाना में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहुंचकर हाथरस सत्संग हादसे की मृतका मंजू, उसके छह वर्ष के बेटे पंकज एवं दूसरे परिवार की शांति देवी व प्रेमवती के पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।
ज्ञात हो कि हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस घटना में आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
आईजी शलभ माथुर ने बताया कि मृतकों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आईजी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश
यूपी के सभी जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। आलम यह है कि कई जिलों में दिन के समय धूप तक नहीं निकल रही है। जिसके कारण बच्चे और बुजुर्ग लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में 14 तक छुट्टी घोषित होने के बाद 15 जनवरी से स्कूल खुल गए थे। लेकिन अब भीषण ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए आगामी 16 और 17 जनवरी को शीतकालीन अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा शीतलहर के पूर्वानुमान के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
उनके इस फैसले से बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में अब दो दिनों के लिए छुट्टी बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि पहले 14 जनवरी तक प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हुआ था। लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियों में इजाफा किया गया है। बता दें, इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में बीते काफी दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात और सुबह के समय कोहरा का भी असर देखने को मिल रहा है। साथ ही कभी-कभी प्रदेश में बारिश और शीत दिवस का अलर्ट भी जारी हो जा रहा है।
वहीं बढ़ती ठंड की वजह से बच्चे हो या बूढ़े सभी वर्ग के लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। बुखार, खांसी और ठंड लगकर तेज बुखार आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक ते स्कूल में टाइमिंग बदल दी गई है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में फंसे 500 मजदूर, 100 की मौत
-
राजनीति3 days ago
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘बच्चा’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में आज अमृत स्नान का पहला दिन, लाखों भक्तों ने लगाई डुबकी