नेशनल
राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र, सरकार को दिए ये 4 सुझाव
नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और दूसरी लहर भी थमने लगी है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 90 दिनों में 50,000 से कम हो गए हैं। बीतें 24 घंटे में 1167 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर 21 जून को कोरोना वैक्सीनेशन ने अब तक के सारे रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। 21 जून को देश भर में लगभग 86 लाख से ज्यादा के करीब वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के लिए कोरोना पर श्र्वेत पत्र तैयार किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को चार बिंदुओं पर काम करने की जरूरत है। कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और सरकार को पहले से ही इससे बचने के लिए इंतजाम करने होंगे।
दूसरी लहर के दौरान बिस्तर, ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरणों के इंतजाम सही समय पर नहीं हो पाए थे। इसलिए तीसरी लहर में इन जरूरी चीजों का समय से पहले इंतजाम कर लेना चाहिए।
इसके अलावा गरीबों के खातों में सीधा पैसा जाना चाहिए, ताकि लोग इस महामारी से लड़ सकें। इसके अलावा जिन लोगों ने अपनो को खोया है, उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि अस्पताल मे पहले से इंतजाम कर लेने चाहिए और सरकार ने जो गलतियां दूसरी लहर में की थी, तीसरी लहर मे उससे बचना चाहिए।
नेशनल
दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान, 175 संदिग्ध लोगों की पहचान
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों खिलाफ अपने सत्यापन अभियान दिल्ली पुलिस ने ऐसे 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने शनिवार को शाम 6 बजे से बाहरी दिल्ली क्षेत्र में 12 घंटे का सत्यापन अभियान चलाया था।
दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?
इस अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- “पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना रहने वाले व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। बाहरी दिल्ली में व्यापक सत्यापन अभियान के दौरान 175 व्यक्तियों की पहचान संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रूप में की गई है।
एलजी के आदेश पर कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बीते 11 दिसंबर की तारीख से राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पहचानने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। इससे एक दिन पहले 10 दिसंबर को एलजी वीके सक्सेना के सचिवालय ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।
इस तरीके से चल रहे अभियान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या से चिंता बढ़ती जा रही है। बाहरी जिला पुलिस ने अपने अधिकार में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय थानों, जिला विदेशी प्रकोष्ठों और विशेष इकाइयों के कर्मियों समेत विशेष टीम को घर-घर जाकर जांच करने और संदिग्ध अवैध प्रवासियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता