Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

अयोध्या में राम लला के जन्मोत्सव की धूम,लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे राम नगरी

Published

on

Loading

आज देश भर में धूम धाम से राम नवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। चैत्र राम नवमी की तिथि पर आज 12 बजे दिन में अयोध्या के करीब 5 हजार मंदिरों में भए प्रकट कृपाला के उद्घोष के साथ प्रभु श्रीराम का प्रतीकात्‍मक जन्‍म होगा। जिसे भव्‍य उत्‍सव के रूप में मनाने के लिए प्रशासन के साथ और मठमंदिरों में तैयारी पूरी हो गई है। अयोध्‍या में इस साल रामनवमी का पर्व पूरी भव्यता से मनाया जा रहा है। प्रभु राम के जन्‍मोत्‍सव का आनंद लेने के लिए 2019 की राम नवमी की तुलना में करीब दो गुना ज्‍यादा भीड़ पहुंच चुकी है।

एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल के मुताबिक अयोध्‍या में शनिवार अष्‍ठमी के पर्व से ही लाखों की भीड़ का पहुंचना जारी है। शनिवार सायं तक करीब 20 लाख श्रद्धालु मठ मंदिरों और अयोध्‍या की सड़कों पर जमा हैं। उन्‍होंने बताया कि श्रद्धालुओं का आना रातभर जारी रहा। राम नवमी के दिन रविवार को करीब 30 लाख की भीड़ अयोध्‍या में राम जन्‍मोत्‍सव में शामिल होने के लिए पहुंची है। अयोध्या के मठ मंदिरों में सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए ठहरने पेयजल स्‍वास्‍थ्‍य और सुलभ दर्शन की व्‍यवस्‍था बनाई गई है। सरयू स्‍नान पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्‍होंने बताया कि इस बार श्रीराम जन्‍मोत्‍सव पूरी भव्‍यता के साथ कनक भवन और राम जन्‍मभूमि मंदिरों में मनाया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि अयोध्या के 12 प्रमुख मठ मंदिरों में विजली की सजावट की गई है। 8 प्रमुख स्‍थलों पर सांस्‍कृतिक दल रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्‍तुतीकरण कर रहे हैं। अनवरत रामलीला का मंचन भी जारी है।

पहली बार राम लला मंदिर में भव्‍यता के साथ प्रभु राम का जन्‍मोत्‍सव मनानें के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मंदिर ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक राम नवमी पर राम लला का विशेष श्रृंगार किया गया है। ठाकुरजी को पीले रंग का वस्‍त्र और सोने चांदी के आभूषणों को पहनाया गया है।

मंदिर के पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास के मुताबिक टेलर भगवत प्रसाद ने राम लला मंदिर में विराजमान राम लला के साथ लक्ष्‍मण जी, भरत जी, शत्रुघ्‍न जी और हनुमान जी के बाल रूप की पीले रंग की ड्रेस तैयार की है। इसे रामनवमी पर उन्‍हें पहनाया गया है। पुजारी के मुताबिक राम नवमी को रामलला के जन्‍मोत्‍सव पर पंजीरी पंचामृत, फल, मेवा पेड़ा आदि का भोग लगेगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

आध्यात्म

मौनी अमावस्या स्नान के पहले नव्य प्रकाश व्यवस्था से जगमग हुई कुम्भ नगरी प्रयागराज

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है। महाकुम्भ के इस आयोजन को दिव्य ,भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए इससे जुड़े शहर के उन मार्गों और चौराहों को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया है जहां से होकर पर्यटक और श्रद्धालु महा कुम्भ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।

मौनी से पहले शहर की प्रकाश व्यवस्था को दिया गया नया लुक

प्रयागराज महा कुम्भ आ रहे आगंतुकों के स्वागत के लिए की कुम्भ नगरी की सड़कों को सजाया गया, शहर के चौराहे सुसज्जित किए गए और बारी है सड़क के दोनों तरह मौजूद हरे भरे वृक्षों को नया लुक देने की । नगर निगम प्रयागराज ने इस संकल्प को धरती पर उतारा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ( विद्युत ) संजय कटियार बताते हैं कि शहर में सड़क किनारे लगे वृक्षों का नया लुक देने के यूपी में पहली बार नियॉन और थीमेटिक लाइट के संयोजित वाली प्रकाश व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था में शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग अलग थीम की रोशनी लगाई गई है। इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स को इस तरह संयोजित किया गया है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कैसे रात के अंधेरे में पूरा वृक्ष आलोकित हो गया है। शहर से गुजरकर महा कुम्भ जाने वक्ष पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्य प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन कर सकेंगे।

शहर के 8 पार्कों में भी लगाए म्यूरल्स

सड़कों और चौराहों के अलावा शहर के अंदर के छोटे बड़े पार्कों में भी पहली बार उन्हें सजाने के लिए नए ढंग से संवारा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ( विद्युत) संजय कटियार का कहना है कि शहर के चयनित आठ पार्कों में पहली बार कांच और रोशनी के संयोजन से म्यूरल्स बनाए गए हैं जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहे हैं। 12 तरह के म्यूरल्स इन पार्कों में लगाए गए हैं जो बच्चों के लिए खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके पूर्व शहर शहर की 23 प्रमुख सड़कों , आरओबी , और फ्लाईओवर्स पर स्ट्रीट लाइट और पोल पर अलग-अलग थीम पर आधारित रंग-बिरंगे डिजाइन वाले मोटिव्स लगाए गए थे ।

Continue Reading

Trending