Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

अयोध्या में राम लला के जन्मोत्सव की धूम,लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे राम नगरी

Published

on

Loading

आज देश भर में धूम धाम से राम नवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। चैत्र राम नवमी की तिथि पर आज 12 बजे दिन में अयोध्या के करीब 5 हजार मंदिरों में भए प्रकट कृपाला के उद्घोष के साथ प्रभु श्रीराम का प्रतीकात्‍मक जन्‍म होगा। जिसे भव्‍य उत्‍सव के रूप में मनाने के लिए प्रशासन के साथ और मठमंदिरों में तैयारी पूरी हो गई है। अयोध्‍या में इस साल रामनवमी का पर्व पूरी भव्यता से मनाया जा रहा है। प्रभु राम के जन्‍मोत्‍सव का आनंद लेने के लिए 2019 की राम नवमी की तुलना में करीब दो गुना ज्‍यादा भीड़ पहुंच चुकी है।

एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल के मुताबिक अयोध्‍या में शनिवार अष्‍ठमी के पर्व से ही लाखों की भीड़ का पहुंचना जारी है। शनिवार सायं तक करीब 20 लाख श्रद्धालु मठ मंदिरों और अयोध्‍या की सड़कों पर जमा हैं। उन्‍होंने बताया कि श्रद्धालुओं का आना रातभर जारी रहा। राम नवमी के दिन रविवार को करीब 30 लाख की भीड़ अयोध्‍या में राम जन्‍मोत्‍सव में शामिल होने के लिए पहुंची है। अयोध्या के मठ मंदिरों में सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए ठहरने पेयजल स्‍वास्‍थ्‍य और सुलभ दर्शन की व्‍यवस्‍था बनाई गई है। सरयू स्‍नान पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्‍होंने बताया कि इस बार श्रीराम जन्‍मोत्‍सव पूरी भव्‍यता के साथ कनक भवन और राम जन्‍मभूमि मंदिरों में मनाया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि अयोध्या के 12 प्रमुख मठ मंदिरों में विजली की सजावट की गई है। 8 प्रमुख स्‍थलों पर सांस्‍कृतिक दल रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्‍तुतीकरण कर रहे हैं। अनवरत रामलीला का मंचन भी जारी है।

पहली बार राम लला मंदिर में भव्‍यता के साथ प्रभु राम का जन्‍मोत्‍सव मनानें के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मंदिर ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक राम नवमी पर राम लला का विशेष श्रृंगार किया गया है। ठाकुरजी को पीले रंग का वस्‍त्र और सोने चांदी के आभूषणों को पहनाया गया है।

मंदिर के पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास के मुताबिक टेलर भगवत प्रसाद ने राम लला मंदिर में विराजमान राम लला के साथ लक्ष्‍मण जी, भरत जी, शत्रुघ्‍न जी और हनुमान जी के बाल रूप की पीले रंग की ड्रेस तैयार की है। इसे रामनवमी पर उन्‍हें पहनाया गया है। पुजारी के मुताबिक राम नवमी को रामलला के जन्‍मोत्‍सव पर पंजीरी पंचामृत, फल, मेवा पेड़ा आदि का भोग लगेगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending