Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जी20 के घोषणा पत्र से गदगद है रूस, कहा- स्पष्ट मार्गदर्शक साबित हुआ यह सम्मेलन

Published

on

Russia is happy with the manifesto of G20

Loading

मॉस्‍को। भारत में जी20 शिखर सम्‍मेलन का समापन हो गया। शनिवार को इस शिखर सम्‍मेलन का घोषणा पत्र जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का ऐलान किया कि इस घोषणा पत्र को सभी सदस्‍यों की मंजूरी मिल गई है। जहां यूक्रेन इस घोषणा पत्र से नाराज है तो वहीं रूस इससे काफी खुश है।

सम्‍मेलन के लिए भारत आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की अध्‍यक्षता में हुए सम्‍मेलन को एक मील का पत्‍थर करार दिया है। लावरोव ने सम्‍मेलन के समापन पर भारत की मीडिया से बात की और रूस की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया।

तय करना है लंबा सफर

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, ‘अभी एक लंबा सफर तय करना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन मील का पत्थर रहा है। मैं भारत की अध्‍यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी जिक्र करना चाहूंगा जिसने वास्तव में ग्‍लोबल साउथ से जी20 देशों को एकजुट किया है।’ उनकी मानें तो यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब ग्‍लोबल साउथ के देश एक साथ आए हैं।

उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्स में साथी ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं। लावरोव ने कहा, ‘अपने वैध हितों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने के लिए वैश्विक दक्षिण देशों की तरफ से जो स्थिति ली गई उसके लिए धन्यवाद।’

सम्‍मेलन को बताया मार्गदर्शक

लावरोव के मुताबिक यह शिखर सम्मेलन एक स्पष्ट मार्गदर्शक के तौर पर साबित हुआ है। लावरोव की मानें तो ब्रिक्‍स देशों ने जिस तरह से पश्चिमी देशों को एजेंडे का यूक्रेनीकरण करने में असमर्थ बनाया गया वह तारीफ की बात है।

लावरोव के शब्‍दों में, ‘जैसे ही हम यूक्रेन के बारे में बात करना शुरू करते हैं, पश्चिम एक तर्क वाली चर्चा को बनाए रखने में असमर्थ है। वह केवल यह मांग कर सकता है कि रूस अपनी आक्रामकता बंद करे और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता को बहाल करे। लेकिन संयुक्त राष्‍ट्र चार्टर में भी समानता के सिद्धांत का भी उल्लेख किया।

यूक्रेन ने खुद खत्‍म की शांति

उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन ने अपने देश की क्षेत्रीय अखंडता को अपने हाथों से नष्‍ट किया है। लावरोव ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे कुछ पश्चिमी सहयोगी भी इसे समझते हैं लेकिन आप अच्छी तरह जानते हैं कि वो रूस की रणनीतिक हार पर बाजी खेल रहे हैं।’

भारत में जारी घोषणा पत्र में युक्रेन युद्ध का जिक्र तो था लेकिन इसमें रूस का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया गया। भारत ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि जी20 भू-राजनीतिक मुद्दों को हल करने का मंच नहीं है। घोषणापत्र में यह स्वीकार किया गया इन मुद्दों का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।

जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

Continue Reading

Trending