Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिराथू की धरती से केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को ललकारा, बोले- यहां 100 में 90 वोट हमारा

Published

on

Loading

लखनऊ। जय श्री राम के जय घोष और केशव मौर्य जिंदाबाद के नारों के बीच रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी जन्मस्थली सिराथू पहुंचे । प्रदेश भर में भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए ताबड़तोड प्रचार कर रहे केशव को अपने बीच पा कर सिराथू के लोग जोश और उत्‍साह से भर गए । सिराथू की माटी के लाल के इस्‍तकबाल को जगह जगह लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा थी। युवाओं के साथ बड़ी संख्‍या में महिलाएं, किसान,ग्रामीण और छात्रों का हुजूम डिप्‍टी सीएम के स्‍वागत में सड़कों पर था। केशव ने शीश झुका कर सिराथू के लोगों के स्‍नेह और आशीर्वाद को स्‍वीकार किया तो जिंदाबाद के नारे कौशांबी के फिजां में गूंज उठे। सिराथू में केशव के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने विपक्ष के दावों का दम निकाल दिया। शमशाबाद खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए केशव मौर्य ने अपनी धरती के लोगों को प्रणाम किया और उनसे भारी मतों से जीत का आशीर्वाद मांगा।

उन्‍होंने कहा कि ‘कमल खिलाने में ही मोदी जी हैं, मोदी जी हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन है।‘सिराथू के लोगों के जबरदस्‍त समर्थन के बीच जन सभा के मंच से केशव ने विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि सिराथू में 100 में से 90 प्रतिशत वोट हमारा है, बाकी में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है । उन्होंने कहा कि हमने सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान, सबको सुरक्षा देने का काम किया है। जो काम अधूरा रहा गया है वो 10 मार्च के बाद दूसरी पारी शुरू होगी उसमें पूरा किया जाएगा। 10 मार्च के बाद मेरे ट्यूबवेल लगाने वाले किसानों को बिल नहीं देना होगा। सरकार आपका बिल देगी। उन्होंने कहा कि विकास का एक आदर्श मॉडल सिराथू और कौशाम्बी में दिखाऊंगा। 403 विधानसभाओं में सिराथू विधानसभा पूरे देश में जगमगाएगी, चमकेगी, दमकेगी। केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू की मोहब्बतपुर के खेल मैदान, कसिया के कादीपुर और कोखराज, कड़ा में शहजादपुर और टेढ़ी मोड़, अझुवा में मोहब्बतपुर जीता और पथरावा में जनसभाओं को संबोधित किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चरण में इतनी कमल की आंधी चली है कि साईकिल उड़कर सैफई चली गई। उन्होंने कहा कि हाथी कहां गया उसका पता नहीं चल रहा है, पंजे को कोई पूछने वाला नहीं। उन्होंने सिराथू की जनता से कहा, इसलिए कमल खिलाना है। उन्होंने जनता से पूछा कि अगर शमसाबाद को पीतलनगरी बनाना है, सड़क बनाना है, उद्योग लगाना है, रोजगार अधिक से अधिक पैदा करना है तो लक्ष्मी जी की जरूरत है या नहीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि तो लक्ष्मी जी साइकिल पर बैठकर नहीं आएंगी, हाथी पर बैठकर नहीं आएगी, पंजे पर बैठकर नहीं आएंगी। कमल पर बैठकर आएंगी। उन्होंने जनता से कहा कि 27 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाओगे तो एक गरीब आदमी को पक्का मुकान मिल जाएगा और अगर साइकिल वाला बटन दबाओगे तो अतीक अहमद जैसा एक गुंडा पैदा हो जाएगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो आपके सिराथू के इस लाल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाती है, विधायक-सांसद बनाती है और डिप्टी सीएम बनाती है। मेरे जो यहां बूथ इंचार्ज हैं, कार्यकर्ता हैं, इनमें से कल कौन विधायक, सांसद, मंत्री बनेगा, कोई भी बन सकता है। क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस ये कभी न देश का भला कर सकते हैं, न प्रदेश का भला कर सकते हैं, न गरीब का, न किसान का भला कर सकते हैं। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए केशव ने कहा कि अरे जब बिजली ही नहीं दोगे तो फ्री दो या पैसा लेकर दो क्या फर्क पड़ता है।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम, पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर  से त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ को दिव्य भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने का योगी सरकार का संकल्प है। इसे मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन विभाग भी निजी संस्थाओं के साथ मिलकर नए प्रतिमान बना रहा है। महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी इसी की एक झलक देता है।

आस्था और आधुनिकता का अद्भुत मेल

संगम की रेती पर महाकुम्भ की शुरुआत के पूर्व ही आस्था और अध्यात्म की दुनिया आकार लेने लगी है। इस आयोजन के साक्षी बनने जा रहे करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ क्षेत्र आधुनिकता का एक ऐसा भव्य शहर तैयार हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की आँखें चौंधिया जाए। आधुनिकता, भव्यता और अध्यात्म का यह अद्भुत मेल है डोम सिटी जिसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रा. लि. तैयार कर रही है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। इसी श्रृंखला में उनकी यह कल्पना त्रिवेणी की रेत पर साकार हो रही है जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन उन्हें मिली है जिसमें देश की पहली डोम सिटी तैयार हो रही है।

महाकुम्भ में हिल स्टेशन का फील कराएगी डोम सिटी

यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में किसी स्थान पर स्टे करने के समय पर्यटक या श्रद्धालु किसी हिल स्टेशन की अनुभूति का अहसास कर सकेंगे। इस अनुभव का साक्षी बनने के लिए 51 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है डोम सिटी। डोम सिटी बना रही ईवो लाइफ के डायरेक्टर अमित जौहरी के मुताबिक 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर डोम सिटी बनाई जा रही है, जिसमें 32×32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं। इसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं। इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है।

डोम के साथ लग्जरी कॉटेज का भी मिलेगा लुत्फ

इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। 16×16 की हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार होगा। इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रखा गया है। डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुतियों की भी व्यवस्था होगी। नव्यता का यह प्रयास महाकुम्भ में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन की सुविधाओं का एक कीर्तिमान बनाने की तरफ ले जाएगी। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना कि 23 दिसंबर को महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण करने आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी के निरीक्षण के समय डोम सिटी का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending