राजनीति
मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें मुख्य नाम
अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से पूरी ताक़त लगाई जा रही है. सपा ने मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार केलिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है. जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम को शामिल किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. मिल्कीपुर में उनके कार्यक्रम लगाए जाएंगे.
मिल्कीपुर से सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया हैं. जिसके बाद अब पार्टी की ओर से उनके लिए चुनाव प्रचार की रणनीति भी तैयार कर ली गई है. मिल्कीपुर में जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए नामों को लेकर फैसला लिया गया है. यहां पासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं ऐसे में पार्टी के दलित चेहरे इंद्रजीत सरोज और प्रिया सरोज भी चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगी.
सपा ने बनाई स्टार प्रचारकों की लिस्ट
सपा ने मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इस लिस्ट में स्थानीय प्रभारी व सांसद अवधेश प्रसाद, आनंद सेन, पूर्व विधायक पवन पांडेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा समेत आठ से दस नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इनके अलावा सांसद लालजी वर्मा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल, लाल बिहारी यादव, इकरा हसन, जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और नरेश उत्तम पटेल के नाम भी शामिल हो सकते हैं.
आज सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. माना जा रहा है कि अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव के भी कार्यक्रम मिल्कीपुर में लगाए जाएंगे. सपा अध्यक्ष यहां जनसभाओं से लेकर रोड शो कर सकते हैं. वहीं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की टीम स्थानीयि मुद्दों को लेकर वोटर्स के बीच भी जाएगी और उन्हें पार्टी की रणनीति को लेकर बताया जाएगा.
बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में मिल्कीपुर में सपा और बीजेपी के बीच की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. जहां सपा ने बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार की तैयारी में जुटी है तो वहीं भाजपा ने भी अपने छह मंत्रियों को जीत की जिम्मेदारी दी है. सीएम योगी खुद चुनाव की तैयारी पर नजर रख रहे हैं.
प्रादेशिक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया जिले से होगा शुभारंभ
बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरे चरण की प्रगति यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को खगड़िया जिले से होगा. तीसरे चरण में मुख्यमंत्री 29 जनवरी तक राज्य के 9 जिलों में प्रगति यात्रा करेंगे. इस दौरान वो जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे. वहां विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनकी राय भी जानेंगे. इसके पहले दो चरणों की अपनी यात्रा में मुख्यमंत्री 13 जिलों में गये. उनकी इस यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से शुरू हुई थी. तीसरे चरण में वह खगड़िया के बाद 18 जनवरी को बेगूसराय जिले में यात्रा करेंगे. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान हर जिले में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं.
पांच रात मधेपुरा में करेंगे रात्रि विश्राम
मुख्यमंत्री नीतीश प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में 20 जनवरी, 21 जनवरी, 22 जनवरी, 27 जनवरी और 28 जनवरी को मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे राज्य मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने मुख्यमंत्री के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी दी, इसके पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यहां रात्रि विश्राम नहीं करने की सूचना दी गई थी. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होनेवाला है. सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में 20 जनवरी को सुपौल पहुंचेंगे. उनकी प्रगति यात्रा से जिले के विकास को गति मिलेगी. अत्याधुनिक टाउन हॉल और सुधा डेयरी के दुग्ध प्रसंस्करण भवन सह दुग्ध उत्पादक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.
कई योजनाओं की रखेंगे आधाशिला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार त्रिवेणीगंज और पिपरा में प्रस्तावित बायपास रोड का निरीक्षण करेंगे. इसके कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जिले की विकास को रफ्तार देने में ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. शहरवासी के लिए 20 जनवरी का दिन बेहद खास होगा. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि मिल्क हैंडलिंग क्षमता बढ़ने से नई समितियां खुलेंगे और किसान इससे जुड़ेंगे. इससे किसानों को कॉम्फैड की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. यही नहीं पांच नए प्रोडक्ट के बढ़ने से मानव बल की जरूरत होगी, इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में फंसे 500 मजदूर, 100 की मौत
-
राजनीति2 days ago
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा ‘बच्चा’