Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की लखनऊ में होगी स्पेशनल स्क्रीनिंग, देखेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखेंगे। फिल्म की स्पेशनल स्क्रीनिंग का आयोजन लखनऊ में किया गया है। यह फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है।

इस खास स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर होंगे। इस दौरान निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म

सम्राट पृथ्वीराज यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म है, जो बहादुर राजा पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार ने महान योद्धा राजा पृथ्वीराज की भूमिका निभाई है।

आक्रमणकारियों और लुटेरों के खिलाफ भारत की रक्षा करने के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता ने लोककथाओं के जरिए अनगिनत पीढ़ियों को प्रेरित किया है। इस फिल्म के जरिए महान सम्राट के साहस की भावना को सलाम किया गया है।

अक्षय कुमार ने कहा, ‘सम्मान की बात’

अभिनेता अक्षय कुमार ने इस स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर कहा है, ‘यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अंतिम हिंदू राजा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और साहस पर आधारित हमारी फिल्म देख रहे हैं।

जिन्होंने भारतमाता की रक्षा के लिए अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया। हमारी फिल्म पराक्रमी राजा के साहस को सलाम करती है। हमें उम्मीद है कि हमारे देशवासी उनके मूल्यों से प्रेरित होंगे।

इस दिन हो रही रिलीज

बता दें कि इस फिल्म के जरिए मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में वह रानी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि यह फिल्म तीन जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है।

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending