उत्तर प्रदेश
लखीमपुर हिंसा मामले में SUV का ड्राइवर गिरफ्तार, मामले में पूछ-ताछ जारी
लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को एक SUV के चालक को गिरफ्तार कर लिया। ये चालक हिंसा में SUV के काफिले का हिस्सा था, जो 3 अक्टूबर को प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह पर चढ़ा दी गईं थीं।
बता दें कि कुल चार प्रदर्शनकारी और कथित तौर पर एक पत्रकार को कुचल दिया गया था, बाद में हुई हिंसा में तीन अन्य भीड़ के द्वारा पीट-पीट कर मारे गए थे।
आशीष मिश्रा के साथी अंकित दास की गाड़ी का ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ‘आरोपी शेखर भारती घटना में शामिल तीन वाहनों में से एक को चला रहा था। यह केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और पूर्व राज्यसभा सांसद और यूपीए मंत्री अखिलेश दास के भतीजे आशीष मिश्रा के करीबी सहयोगी अंकित दास की गाड़ी चला रहा था।’ साथ ही एसआईटी ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी जेल में बंद आशीष मिश्रा को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि स्थानीय अदालत ने सोमवार को आशीष को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
Also Readलखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, लगे आरोपों से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक सुबह आशीष को पूछताछ के लिए लखीमपुर खीरी अपराध शाखा कार्यालय लाया गया। एसआईटी ने गवाहों के साथ उनका “सामना” करने और घटना के पीछे किसी भी साजिश पर उनसे लंबी पूछताछ करने का फैसला किया था। एसआईटी का दावा है कि जांच के दौरान किसी साजिश के सामने आने पर और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। आशीष और अब शेखर भारती के अलावा, गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोग लवकुश पांडे और आशीष पांडे हैं। एक अधिकारी ने कहा, “हम अभी तक घटना के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाए हैं।”
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल