नेशनल
तीन तलाक जैसा नहीं है तलाक-ए-हसन, महिलाओं के पास ‘खुला’ का भी विकल्प: SC
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तलाक-ए-हसन तीन तलाक जैसा नहीं है। इसमें महिलाओं के पास भी ‘खुला’ का विकल्प है। इस प्रथा में हर तीन महीने में तलाक बोला जाता है। कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में हम याचिकाकर्ता से सहमत नहीं हैं। हम नहीं चाहते कि इस मामले में कोई अजेंडा बनाए।
दरअसल, तलाक-ए-हसन के खिलाफ याचिका में कहा गया है कि यह मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभावपूर्ण है। जस्टिस एसके कौल की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि अगर पति और पत्नी एक साथ नहीं रह सकते, तो संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत तलाक दिया जा सकता है।
पीठ ने कहा कि यह उस तरीके से तीन तलाक नहीं है। याचिकाकर्ता की वकील पिंकी आनंद ने कहा कि वह याची से मामले में निर्देश लेकर आएंगी। कोर्ट ने सुनवाई 29 अगस्त के लिए टाल दी है।
तलाक-ए-हसन के खिलाफ क्या दलीलें?
याचिकाकर्ता ने SC में कहा कि तलाक-ए-हसन का प्रावधान मनमाना है। इसके तहत मुस्लिम पुरुष पत्नी को तीन महीने में एक-एक कर तीन बार तलाक बोलता है और फिर तलाक हो जाता है। याची ने कहा कि यह तलाक का प्रावधान मनमाना और गैर संवैधानिक है।
यह अनुच्छेद-14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन करता है। यानी यह प्रावधान समानता के अधिकार, जीवन और स्वच्छंदता के अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है। मुस्लिम महिला ने गुहार लगाई है कि केंद्र को निर्देश दिया जाए कि वह इसके लिए गाइडलाइंस बनाए। इसमें तलाक का आधार एक समान हो और यह स्त्री-पुरुष दोनों के मामले में एकसमान होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
गाजियाबाद की महिला की याचिका जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने सुनी। अदालत ने कहा कि अगर पति-पत्नी साथ न रहना चाहें तो आपसी सहमति से तलाक दिया जा सकता है। अदालत ने कहा कि महिलाओं के पास ‘खुला’ के जरिए तलाक लेने का विकल्प है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह इंस्टैंट ट्रिपल तलाक जैसा नहीं है जिसे वह गैरकानूनी घोषित कर चुका है।
क्या है तलाक-ए-हसन?
इस्लामी धार्मिक कानूनों में बिना कोर्ट जाए तलाक को मान्यता दी गई है। मुस्लिम पर्सनल लॉ में तलाक-ए-बिद्दत, तलाक-ए-अहसन और तलाक-ए-हसन का जिक्र है। SC से तलाक-ए-बिद्दत (तीन तलाक) खारिज हुआ है, जबकि तलाक-ए-अहसन चलन में नहीं है। तलाक-ए-हसन चलन में है।
तलाक-ए-हसन तीन महीने में पूरा होता है। इसके तहत माहवारी के बाद महिला से पुरुष तलाक कहता है, लेकिन इस दौरान दोनों एक साथ रहते हैं और परिवार के बड़े बुजुर्ग दोनों में सुलह कराने की कोशिश करते हैं। इस दौरान एक-एक महीने के अंतराल पर पुरुष तलाक कहता है और तीन महीने तक अगर सुलह न हो पाए, तो तलाक की प्रक्रिया पूरी होती है।
मुस्लिमों के पास तलाक के अब दो तरीके
सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में तलाक-ए-बिद्दत पर रोक लगा दी थी। इस्लामिक पर्सनल लॉ के जानकार डॉ. सैय्यद रिजवान अहमद बताते हैं कि तीन तलाक अब भी जारी है। फर्क यह है कि पहले तलाक चंद सेकंड में हो जाता था, अब उसमें 70 दिन लगते हैं। तलाक-ए-हसन, तलाक-ए-अहसन और तलाक-ए-बिद्दत (इंस्टैंट तीन तलाक), इन तीनों में कुछ खास तरह के अंतर हैं।
नेशनल
World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने रचा इतिहास, 180 से ज्यादा देशों के लोग हुए शामिल
बेंगलुरु। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दुनिया भर के 85 लाख से ज्यादा लोगों को सामूहिक ध्यान कराया। इस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन में जगह बनाते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामूहिक ध्यान के लिए दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ा।
180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए
दरअसल, पूरी दुनिया ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के तौर पर मनाया। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए और इसके माध्यम से ध्यान की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित किया। श्री श्री रविशंकर संयुक्त राष्ट्र में विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र में उद्घाटन समारोह से शुरू होकर अपने समापन तक यह कार्यक्रम दुनिया के महाद्वीपों में ध्यान की लहर फैलाता चला गया।
ये रिकॉर्ड टूटे
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
YouTube पर ध्यान के लाइव स्ट्रीम के सबसे ज़्यादा दर्शक
एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स
एक दिवसीय ध्यान में भारत के सभी राज्यों से अधिकतम भागीदारी
एक दिवसीय ध्यान में अधिकतम Nationalities ने हिस्सा लिया
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
पंजाब3 days ago
वरदान साबित हुई मान सरकार की फरिश्ते स्कीम