Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Teddy Day पर जानिए क्या कहता है किस रंग का टेडी बियर

Published

on

Loading

कई कपल्स अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे का बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही कारण है फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। वहीं वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होकर प्यार का ये सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है। इसी कड़ी में 10 फरवरी को टेडी डे भी मनाया जाता है। टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाता है।

Image Valentine's Day Heart Love Teddy bear toy

इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। टेडी बियर महज एक खिलौना न होकर आपके प्यार का प्रतीक होता है। यही कारण है कि टेडी डे के दिन लव बर्ड अपने पार्टनर को अलग-अलग रंग के टेडी गिफ्ट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रंग के टेडी बियर का अपना अलग मतलब होता है। अगर नहीं जानते हैं तो कोई नहीं, आइए हम आपको बताते हैं टेडी बियर के रंगों के मायने क्या हैं।

Two teddy bears on wood background Stock Photo by ©waewkids 92102744

लाल टेडी बियर

76+] Cute Teddy Bears Wallpapers on WallpaperSafari

जहां लाल रंग प्यार और स्नेह का प्रतीक होता है। वहीं लाल टेडी भी पार्टनर के प्रति आपके प्यार और समर्पण को दर्शाता है। इसलिए टेडी डे के दिन रेड टेडी बियर देना आपके प्यार के इजहार को आसान बना देता है।

पिंक टेडी बियर

Pink Teddy Bear Wallpapers - Top Free Pink Teddy Bear Backgrounds -  WallpaperAccess

गुलाबी रंग ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट कलर होता है। वहीं अगर आपको किसी ने प्रपोज किया है और आप उसका जवाब हां में देना चाहतें हैं, तो पिंक टेडी बियर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि पिंक टेडी बियर प्यार के इजहार में आपकी मंजूरी को दर्शाता है।

नीला टेडी बियर

Teddy Wallpaper Download - 1010x592 - Download HD Wallpaper - WallpaperTip

आमतौर पर नीला रंग गहराई और मजबूती का प्रतीक होता है। वहीं टेडी के दिन ब्लू टेडी बियर गिफ्ट करना आपके प्यार की गहराई प्रकट करता है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उससे बहुत प्यार करते हैं और इस रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सीरियस हैं।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending