Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हाई वैस्ट जीन्स का क्रेज अब भी कायम, इसे पहन लग सकती हैं स्लिम एंड स्टाइलिश

Published

on

Loading

हाई वेस्‍ट जींस एक बार फिर फैशन ट्रेंड में आ गई है. कुछ साल पहले लॉ-राइज जीन्स काफी फैशन और ट्रेंड में थी और इसे स्टाइलिश लुक  में काउंट किया जाता था. लेकिन इन दिनों बॉलीवुड दिवाज़ भी हाई वेस्‍ट जींस में काफी नजर आ रही हैं और इसके साथ तरह तरह के फैशन क्रिएट कर रही हैं. हाई-वेस्ट जीन्स के कई फायदे हैं. ये आपके बॉडी को एक शेप देता है जिससे आप स्लिम दिखती है. हाई वेस्‍ट जीन्‍स में आप अधिक लंबी भी नजर आ सकती हैं. हालांकि कई लोगों को हाई वेस्‍ट जींस कंफर्टेबल नहीं लगती. ऐसे में कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर इसे कंफर्टेबली कैरी किया जा जा सकता है. यहां हम आपको बताते हैं कि हाई-वेस्ट जीन्स को आखिर क्‍यों पसंद किया जा रहा है और आपको अपने वार्डरोब में इसे क्‍यों शामिल करना चाहिए.

17 Best High-Waist Jeans for Women 2021: Madewell, AG, Levi's, Rag & Bone,  and More | Glamour

हाई वेस्‍ट जींस पहनने के फायदे

How To Wear High Waisted Jeans (2022 Outfit Ideas & Style Tips)

पेट नहीं दिखता

The 10 Best High-Waisted Jeans For Women - Fall 2020

हाई-वेस्ट जीन्स में ये एक फायदा है कि ये आपके टमी फैट को छिपा देता है और आपकी कमर पतली नजर आती है. आप इसे किसी भी तरह के टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. स्टाइलिश आउटफिट के लिए एक पेयर हाई वेस्‍ट जींस हर किसी को अपने पास रखना ही चाहिए.

दिखेंगी स्लिम

High-Waisted Jeans: Celebrities Rocking High-Rise Denim Looks – Hollywood  Life

हाई-वेस्ट जीन्स को अगर आप सही तरीके से कैरी करें तो आप इसमें अधिक स्लिम नजर आएंगी. क्योंकि हाई-राइज डेनिम जीन्स आपकी लोअर बॉडी को लैंथ देती है और आपको स्लिमर फिगर का इल्यूजन देती है.

दिखेंगी लंबी

20 BEST HIGH RISE JEANS THAT ARE FUTURE PROOF - https://ilovejeans.com/

हाई वेस्‍ट जींस आपके लुक को लंबा दिखाता है. ऐसे में अगर आपकी हाइट कम है तो आपको हाई वेस्‍ट जींस कैरी करना चाहिए. हाई वेस्ट जीन्स डेली वेयर के लिए अच्छा ऑप्शन है. ये आपके कर्व्स को अच्छे से डिफाइन करती है.

पैंटी लाइन नहीं दिखती

Best plus size jeans for curvy women 2022: Straight leg, ripped jeans and  more | Evening Standard

हाई-वेस्ट जीन्स में आपकी पैंटी लाइन या फिर पैंटी दिखाई नहीं देती है. चाहे आप कितना भी नीचे क्यों ना झुकें.

स्टाइलिश लुक

Why Mom Jeans Are Universally Loved by Women – Sourcing Journal

आप इसे क्रॉप या फिर टकइन टॉप्स के साथ बहुत ही स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं.  आप चाहें तो इसे लूज शर्ट,  या बटन-डाउन शर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह की जीन्स को आप टैंक टॉप के साथ भी पहन सकती हैं. ये एक कूल आउटफिट च्वॉइस है. आप क्रॉप टॉप पहनना पसंद करती हैं तो हाई-वेस्ट डेनिम जीन्स आपके लिए परफेक्‍ट च्‍वाइस बन सकती है.

किसी भी फुटवेयर के साथ

The 15 Best High-Waisted Jeans of 2022 | InStyle

आप जूता, सैंडल, चप्‍पल, जूतियां आदि किसी के साथ भी हाई वेस्‍ट जींस पेयर कर सकती हैं. इसके साथ ये सभी फुटवेयर कॉम्प्लिमेंट देते हैं.

नेशनल

जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपति भी मारा गया है।

कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती

खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और वह नक्सल‍ियों के संगठन का ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था। जयराम की गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली इंचार्ज के रूप में होती थी। सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा जयराम पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है। कई राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर थी। उसे प्रताप रेड्डी उर्फ रामाचंद रेड्डी उर्फ अप्पा राव के नाम से भी उसे जाना जाता ह। वह माड़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। बताया जाता है कि 60 साल का खूंखार नक्सली जयराम 10वीं तक पढ़ा था। वह नक्सलियों के ओडिशा कैडर का नक्सली था।

सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं। रविवार की सुबह से ये ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के अलावा इसमें सीआरपीएफ भी शामिल है। इस ऑपरेशन में कुल 10 टीमें शामिल हैं। 3 टीम ओडिशा से 2 छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की 5 टीमें नक्सलियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में शामिल रहीं। मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 3 आईडी भी बरामद की गई है।

इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नक्सलवाद के ख‍िलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है. शाह ने ट्वीट किया, ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 (बाद में संख्या बढ़कर 16 हो गई) नक्सलियों को मार गिराया.’

Continue Reading

Trending