Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

क्लासरूम में हिजाब पेहन नमाज़ पढ़ रही थी छात्रा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Published

on

Loading

बीते दिनों कर्नाटक के हिजाब विवाद ने देशभर में खूब तूल पकड़ा था, अब मध्य प्रदेश के सागर विश्वविद्यालय में एक छात्रा का हिजाब में क्लासरूम में नमाज पढ़ते वीडियो वायरल हो रहा है। हिंदू जागरण मंच ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी शिकायत की है। वहीं विवाद के बाद विश्वविद्याल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा विवाद

खबर के अनुसार, दमोह निवासी एक छात्रा सागर विश्वविद्यालय में बीएससी बीएड फाइनल ईयर की छात्रा है। शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रा क्लासरूम में नमाज पढ़ रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, इसे लेकर विवाद हो गया। हिंदू जागरण मंच ने छात्रा के कक्षा में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जाहिर की।

हिंदू जागरण मंच के सागर जिले के अध्यक्ष उमेश सराफ का कहना है कि छात्रा का क्लासरूम में नमाज पढ़ना आपत्तिजनक है। इसकी शिकायत कुलपति और रजिस्ट्रार से कर मामले की जांच की मांग की गई है। वहीं डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी में फिलहाल कोई ड्रेस कोड नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को न्यूनतम नैतिक ड्रेस पहनकर आना जरूरी है।

विश्व हिंदू परिषद का आरोप

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कापी स्वामी का मानना है कि परिसर में जानबूझकर नमाज पढ़ी गई। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हर कक्षा में क्लास शुरू होने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। वीएचपी नेता ने आरोप लगाया कि इस कृत्य में कुछ प्रोफेसर भी शामिल हैं और विश्वविद्यालय को जेएनयू बनाने का षडयंत्र चल रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने डॉ. सिंह ने कहा कि इस मामले में समिति बनाकर जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने निजी कार्य घर पर करें।

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending